-हाल भवन प्रमंडल रांची का
रांचीः रांची भवन प्रमंडल की मरम्मत का काम पैसे की कमी के कारण रुक गया है. रांची भवन प्रमंडल एक व दो को इस वित्तीय वर्ष में मरम्मत के बजट का आधा ही पैसा मिला है.
डिवीजन टू प्रमंडल ने करीब 18 करोड़ रुपये की मांग की थी. इसे मात्र 7.50 करोड़ रुपये ही मिले. डिवीजन वन को करीब 30 करोड़ रुपये की जरूरत थी, जबकि 15 करोड़ रुपये ही मिले. जून के बाद इन प्रमंडलों को एक भी पैसा नहीं मिला है. इसके कारण सरकारी कार्यालय व आवासों की मरम्मत नहीं हो पा रही है. कई योजनाओं का कार्य हो गया है, पर ठेकेदारों को पैसा नहीं मिल रहा है. कुछ योजनाओं को स्वीकृति मिल गयी है, पर काम शुरू नहीं हो पा रहा है.
पैसे के लिए दौड़ रहे ठेकेदार
पैसा नहीं मिलने से छोटे ठेकेदारों की हालत खराब हो गयी है. वे कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. इंजीनियरों की पैरवी के साथ-साथ अब मंत्री के घर तक पहुंचने लगे हैं.
हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं कर्मी : पैसे के अभाव में भवन प्रमंडल रांची एक व दो के कर्मी व इंजीनियर हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. मरम्मत कार्य के लिए उन्हें काफी पैसे की जरूरत है. वहीं ठेकेदारों को भुगतान भी करना है. कुछ वीवीआइपी आवासों में भी काम कराना है. इसके लिए उन पर दबाव भी है, पर वे पैसे के अभाव में कुछ नहीं कर पा रहे हैं.