Advertisement
धन्य गुरु गोविंद सिंह जी…
प्रकाश पर्व. जागृति यात्रा रांची पहुंची, जगह-जगह हुआ स्वागत रांची : धन्य गुरु, धन्य गुरु, धन्य गुरु गोविंद सिंह जी… भजन के बीच श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को रविवार सुबह 10.15 बजे जागृति रथ पर सवार कराया गया. अरदास के बाद जागृति रथ गुरुनानक स्कूल परिसर से मेन रोड स्थित गुरुद्वारा की ओर प्रस्थान […]
प्रकाश पर्व. जागृति यात्रा रांची पहुंची, जगह-जगह हुआ स्वागत
रांची : धन्य गुरु, धन्य गुरु, धन्य गुरु गोविंद सिंह जी… भजन के बीच श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को रविवार सुबह 10.15 बजे जागृति रथ पर सवार कराया गया. अरदास के बाद जागृति रथ गुरुनानक स्कूल परिसर से मेन रोड स्थित गुरुद्वारा की ओर प्रस्थान कर गया. वहां पहुंचने पर जागृति रथ का स्वागत किया गया. गुरुद्वारा से रथ अलबर्ट एक्का चौक, शहीद चौक होते हुए रातू रोड श्री कृष्णा नगर स्थित गुरुद्वारा पहुंचा. वहां भी रथ का स्वागत हुआ.
तत्पश्चात जागृति रथ लोहरदगा की ओर प्रस्थान कर गया. इससे पूर्व गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा द्वारा गुरु गोविंद सिंह जी के 350 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर निकाली गयी जागृति यात्रा जमशेदपुर से होते हुए शनिवार देर रात रांची पहुंची. रात एक बजे श्री गुरु ग्रंथ साहिब को मेन रोड गुरुद्वारा में सुख आसन कराया गया. वहीं सुबह छह बजे सभी शस्त्र को मेन रोड गुरुद्वारा ले जाया गया. जहां भक्तों ने इसका दर्शन किया. इसके बाद इसे सुबह आठ बजे स्कूल परिसर में लाकर रथ में रखा गया. जहां भक्तों ने मत्था टेका. लोग अपने परिवार के साथ सेल्फी लेकर इस पल को कैद कर रहे थे.
इस रथ को लेकर सरदार सुंदर सिंह ने बताया कि 15 दिसंबर तक हमलोगों की यात्रा पटना पहुंचेगी. रास्ते में पड़ने वाले गुरुद्वारा के सामने भक्तों के दीदार के लिए जागृति रथ को रोका जायेगा. संयोजक बलवंत सिंह ने कहा कि जिन जगहों से यह रथ गुजर रहा है, वहां लोगों का अपार स्नेह मिल रहा है. रथ पर हेड ग्रंथी दिलीप सिंह,सहायक ग्रंथी सुरेंद्र सिंह, इंदरजीत सिंह, दीपक सिंह, रवि सिंह, भोला सिंह व जसविंदर सिंह सेवादार सवार थे. श्री गुरु सिंह सभा से की अोर से रथ को लेकर चल रहे लोगों का स्वागत किया गया.
जागृति रथ का कृष्णा नगर में भव्य स्वागत
श्री गुरू गोविंद सिंह जी के 350 वे शताब्दी प्रकाश पर्व के अवसर पर तख्त श्री हरि मंदिर साहिब जी पटना से निकली जागृति यात्रा रविवार को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा कृष्णा नगर काॅलोनी पहुंची. जहां इसका भव्य स्वागत किया गया. जागृति यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इस अवसर पर विशेष दीवान आयोजित किया गया.
आनंद साहिब जी के पाठ, अरदास, हुक्मनामा व प्रसाद वितरण के साथ दोपहर दो बजे दीवान की समाप्ति हुई. दीवान में सत्संग सभा के प्रधान जयराम दास मिढ़ा व अर्जुन दास मिढ़ा ने जागृति यात्रा के साथ चल रहे सभी सेवादारो को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement