रांची: उषा मार्टिन सीएसआर टीम ने नामकुम प्रखंड के हरातु बस्ती में हेल्थ कैंप का आयोजन किया. इस हेल्थ कैंप का उद्देश्य ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और स्वास्थ्य चिकित्सा के साथ जोड़ना है. कैंप में दंत चिकित्सक डॉ सृष्टि प्रिया ने लोगों का इलाज किया.
उन्होंने बताया कि गांवों के लोग दांत की सफाई को लेकर गंभीर नहीं रहते. इस कारण यहां दांत से जुड़ी बीमारियां आम तौर पर देखी जाती हैं. अगर सही तरीके दांतों की सफाई की जाये तो दांतों को बर्बाद होने से बचाया जा सकता है. इसके अलावा कैंप में नेत्र चिकित्सक डॉ सुरेंद्र पांडेय व डॉ आरएन सिंह ने भी मरीजों का इलाज किया. सीएसआर टीम द्वारा नामकुम प्रखंड में तीन कैम्पों का आयोजन किया जाना है.
इनमें खटंगा और टाटी में कैंप का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर उषा मार्टिन की ओर से जीएम (सीएसआर) अशोक यादव और डीजीएम मयंक मुरारी, अभिषेक चांद और कुणाल सन्नी उपस्थित थे. कैंप को सफल बनाने में नामकुम पंचायत समिति सदस्य अजीत महतो, उषा मार्टिन श्रमिक संघ के विश्वकर्मा महतो और मंटू पाहन भी उपस्थित थे. ग्रामीण इलाकों में हेल्थ कैंप शालिनी हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित किया जाता है. इसमें केजीवीके के स्वास्थ्य विभाग के हेड राणा विकास का मार्गदर्शन स्वास्थ्य कर्मियों को मिलता है. हेल्थ कैंप को सफल बनाने में शिशिर भगत ने भी अपना योगदान दिया.