कांके/बुढ़मू: बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था से गुस्साये बुढ़मू प्रखंड के 40 गांव के लोगों ने शनिवार को कांके विद्युत सब स्टेशन का चार घंटे तक घेराव किया. ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति ठप कर वहां तालाबंदी कर दी और दिन के 11 बजे से तीन बजे तक धरने पर बैठ गये.
ग्रामीण बुढ़मू सब स्टेशन जल्द चालू करने, लो वोल्टेज की समस्या दूर करने, कनादू से सिंदरौल के बीच 33 हजार केवीए लाइन जल्द आरंभ करने, बिना उपयोग के भेजे गये बिजली बिल को वापस करने की मांग कर रहे थे. आंदोलन का नेतृत्व जिप सदस्य पार्वती देवी कर रही थीं. विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एके सिंह द्वारा लिखित आश्वासन दिये जाने के बाद ग्रामीणों ने घेराव कार्यक्रम समाप्त किया. उन्होंने सभी मांग 15 मार्च से पूर्व पूरा करने का आश्वासन दिया है. घेराव कार्यक्रम में रेखा देवी, मनोज महतो, राजेश महतो, महबूब आलम, नेयाज, पंचम देवी, पुरुषोत्तम तिवारी, दिनेश साहू, बिहारी महतो, सरिता देवी, मनोज वाजपेयी, संजय पटेल, अशोक पहान, भागीरथी महतो, रामकुमार दुबे, सुभाष जायसवाल व लाल अक्षय नाथ शाहदेव सहित अन्य शामिल हैं.
इधर, ग्रामीणों की जायज मांगों को विधायक रामचंद्र बैठा, जिप सदस्य मो मजीद अंसारी, आदिवासी मूलवासी मोरचा के केंद्रीय उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो व जमील अख्तर ने भी अपना नैतिक समर्थन दिया.