रांची : आज रांची के रातू में सिदो कान्हो पार्क के उदघाटन समारोह में पहुंचे सीएम ने कहा कि यह पार्क आज के बाद से सिदो कान्हो शौर्य पार्क के नाम से जाना जाएगा.
उन्होंने कहा यहां ओपेन आउटडोर ऑडिटोरियम भी बनेगा. इसके अलावा चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि यहां के फूल, पौधे सूखे तो डीसी भी सुख जायेंगे. मुख्यमंत्री नेआम लोगो से भी पार्क को विकसित करने में सहयोग की अपील की.