वर्तमान में जूता से एकत्र किये गये ब्लड का डीएनए और घटना से एकत्र ब्लड के डीएनए का मिलान किया जा रहा है. इसके बाद सुभाष महतो की गिरफ्तारी पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा. पुलिस अधिकारियों के अनुसार अभी तक पूछताछ में सुभाष ने अपनी संलिप्तता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. उल्लेखनीय है कि ललिता मूल रूप से सेन्हा की रहनेवाली थी.
वह वर्तमान में लोअर चुटिया रेलवे फाटक के समीप किराये के मकान में रहती थी. उसका शव रविवार को कमरे में मिला था. पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने के कुछ घंटे बाद सुभाष महतो वहां पहुंचा. पुलिस को घटना से एक फूटप्रिंट मिला था. उस फूटप्रिंट से मिलता- जुलता जूता सुभाष महतो भी पहने हुए थे. जूते के नीचे खून के निशान भी थे. इसी आधार पर पुलिस ने उसे संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया था. घटना के बाद पुलिस ने जूता और उसमें लगे खून को एफएसएल के पास जांच के लिए भेजा था.