Advertisement
गांव की उन्नति से ही देश व राज्य का विकास होगा : मुंडा
गांव की उन्नति से ही देश व राज्य का विकास होगा : मुंडा रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास 19 अक्तूबर को लिट्टीपाड़ा में ग्रामसभा में हिस्सा लेंगे. राज्य की सभी पंचायतों में 31 अक्तूबर तक दो-दो दिनों की विशेष ग्रामसभा होगी. कई स्थानों पर राज्य के मंत्री इसमें हिस्सा लेंगे. इसका उद्देश्य योजना तैयार करना […]
गांव की उन्नति से ही देश व राज्य का विकास होगा : मुंडा
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास 19 अक्तूबर को लिट्टीपाड़ा में ग्रामसभा में हिस्सा लेंगे. राज्य की सभी पंचायतों में 31 अक्तूबर तक दो-दो दिनों की विशेष ग्रामसभा होगी. कई स्थानों पर राज्य के मंत्री इसमें हिस्सा लेंगे. इसका उद्देश्य योजना तैयार करना है. इसमें तीन तरह की योजनाएं ली जायेंगी.
एक योजना तीन साल, दूसरी 15 साल तथा तीसरी योजना आनेवाले वित्तीय वर्ष के लिए होगी. इससे राज्य के लिए एक समग्र विकास की योजना बन सकेगी. गांव के विकास से ही देश व राज्य का विकास होगा. यह जानकारी राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने रविवार को सूचना भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. मौके पर ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव मुखमीत सिंह भाटिया, पंचायती राज सचिव वंदना डाडेल, ग्रामीण कार्य विभाग सचिव अरुण कुमार, मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी, पंचायती राज निदेशक शिवेंद्र सिंह और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक अवधेश कुमार पांडेय मौजूद थे.
मंत्री श्री मुंडा ने कहा कि हमारे यहां 32 हजार राजस्व गांव हैं, जो पहाड़ों व छोटी-छोटी नदियों के किनारे बसे हैं. यह दार्शनिक और पर्यटन के दृष्टिकोण से अभूतपूर्व है. इसके विकास की योजना भी तैयार की जायेगी. नीति आयोग के प्रस्तावित कार्यक्रमों के तहत गांव के समग्र विकास की योजना है. दो दिवसीय ग्रामसभा में कृषि, भूमि विकास, लघु सिंचाई, पशुपालन, स्वास्थ्य, पोषण शिक्षा एवं कौशल विकास, आजीविका, वन एवं पर्यावरण, ऊर्जा, गैर पारंपरिक ऊर्जा के स्रोत आदि के विकास की योजना तैयार होगी.
धान कटनी के बाद शुरू होगा डोभा का निर्माण
मंत्री श्री मुंडा ने बताया कि राज्य में पांच लाख डोभा का निर्माण होना है. अब तक एक लाख 25 हजार डोभा बना है. धान कटनी के बाद शेष डोभा का निर्माण शुरू हो जायेगा. डोभा में डूबने की घटना पर उन्होंने कहा कि इसके लिए जागरूकता जरूरी है. डोभा को बेहतर उपयोग के लिए बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement