12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्तूरबा की शिक्षिकाओं का आमरण अनशन आज से

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की शिक्षिकाओं ने आंदोलन तेज कर दिया है. रविवार को शिक्षिकाओं ने समाहरणालय परिसर के समक्ष झाड़ू लगायी. सोमवार को सभी राजभवन के समक्ष आमरण अनशन पर बैठेंगी. रांची : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की 1400 शिक्षिकाएं और शिक्षकेतर कर्मचारी 17 अक्तूबर से राजभवन के समक्ष आमरण अनशन करेंगे. पूर्व घोषित […]

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की शिक्षिकाओं ने आंदोलन तेज कर दिया है. रविवार को शिक्षिकाओं ने समाहरणालय परिसर के समक्ष झाड़ू लगायी. सोमवार को सभी राजभवन के समक्ष आमरण अनशन पर बैठेंगी.
रांची : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की 1400 शिक्षिकाएं और शिक्षकेतर कर्मचारी 17 अक्तूबर से राजभवन के समक्ष आमरण अनशन करेंगे. पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रविवार को हड़ताली कर्मियों ने समाहरणालय परिसर के समक्ष झाड़ू लगायी. झारखंड शिक्षा परियोजना के राज्य परियोजना निदेशक मुकेश कुमार के अल्टीमेटम के बाद यह कार्रवाई की गयी है. हड़ताली कर्मी महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने, सभी कर्मियों का सीधा समायोजन, सेवा नियमित करने, छठे वेतनमान की सुविधा देने, सामूहिक बीमा, भविष्य निधि और ग्रुप बीमा देने की मांग कर रहे हैं.
संघ की अध्यक्ष रोहिनी प्रसाद का कहना है कि 11 वर्षों में विद्यालय कर्मियों ने बेहतर नतीजे दिलवाये हैं, पर सरकार की तरफ से सम्मानित किये जाने की बजाय कार्रवाई की जा रही है. हड़ताल की वजह से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पढ़ रही 80 हजार बालिकाओं का पठन-पाठन पूरी तरह ठप हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें