11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपाल सिंह होंगे बीसीसीएल के प्रभारी सीएमडी!

धनबाद: सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह को बीसीसीएल का प्रभारी सीएमडी बनाया जा सकता है. इस आलोक में कोल मंत्रालय के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए डीओपीटी (डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग) ने क्लियरेंस भी दे दिया है. प्रस्ताव फिलहाल मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति के समक्ष विचाराधीन है. जल्द ही बीसीसीएल के प्रभारी सीएमडी के […]

धनबाद: सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह को बीसीसीएल का प्रभारी सीएमडी बनाया जा सकता है. इस आलोक में कोल मंत्रालय के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए डीओपीटी (डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग) ने क्लियरेंस भी दे दिया है. प्रस्ताव फिलहाल मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति के समक्ष विचाराधीन है. जल्द ही बीसीसीएल के प्रभारी सीएमडी के रूप में गोपाल सिंह के नाम की घोषणा की जा सकती है.
वर्तमान में बीसीसीएल के प्रभारी सीएमडी के तौर पर कंपनी की कमान कोल इंडिया के निदेशक तकनीकी नागेंद्र कुमार संभाल रहे हैं. सात अगस्त 2015 को तत्कालीन सीएमडी डॉ टीके लाहिड़ी के इस्तीफे के बाद आठ अगस्त को श्री कुमार को बीसीसीएल का प्रभारी सीएमडी बनाया गया था.
सीएमडी का पैनल हो सकता है रद्द : आधिकारिक सूत्रों की मानें तो बीसीसीएल के सीएमडी पद पर चयन के लिए बने 10 लोगों के पैनल को रद्द करने की सिफारिश मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने की है. हालांकि डीओपीटी ने इस पर आपत्ति जतायी है. कहा है कि बिना किसी कारण सीएमडी पद के लिए प्रस्तावित गुणाधर पांडेय के नाम को निरस्त नहीं किया जा सकता है. अगर पैनल रद्द करना ही था, तो चयन के लिए पैनल से दूसरा नाम ही क्यों मांगा गया. सनद रहे कि सीएमडी पद के लिए चयनित डब्ल्यूसीएल के डीपी बीके मिश्रा का नाम निरस्त होने के बाद कोयला मंत्रालय द्वारा पैनल से दूसरा नाम गुणाधर पांडेय का भेजा गया था. लेकिन उनके नाम पर अब भी संशय बरकरार है.
लक्ष्य हासिल नहीं कर पा रहा बीसीसीएल : वर्तमान वित्तीय वर्ष 2016-17 में बीसीसीएल की स्थिति चरमरा गयी है. कंपनी एक माह भी अपने मासिक उत्पादन लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी है. डिस्पैच लक्ष्य से भी वह काफी पीछे चल रही है. आलम यह कि मुनाफा में चल रही कंपनी वित्तीय वर्ष की शुरुआत से ही करोड़ों के नुकसान में चल रही है. कर्मचारियों को वेतन देने के लिए भी एफडी तोड़नी पड़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें