रांची: स्थायी संबद्धता प्राप्त 55 डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों व कर्मचारियों के प्रतिनिधि संगठन झारखंड संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ के तत्वावधान में अनिश्चितकालीन हड़ताल व आमरण अनशन शुक्रवार को भी जारी रहा.
दूसरे दिन अनशनकारियों की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली. चिकित्सक की सलाह पर पुलिस ने अनशनकारी प्रो महावीर प्रसाद कुशवाहा को सदर अस्पताल में भरती कराया. प्रो विनोद कुमार द्विवेदी की भी स्थिति ठीक नहीं है. प्रो एलबी प्रसाद, मुकुल प्रसाद सिंह, प्रो संजय कुमार केसरी, प्रो मजीद नदीम, कपिल देव सिंह, उदय शंकर सिंह, अरविंद कुमार सिंह, प्रो भाष्कर मनुवंश, प्रो विजय दुबे आमरण अनशन पर है.
अनशनकारियों के समर्थन में सैकड़ों शिक्षक भी धरना पर बैठे. कॉलेजों के अंगीभूतीकरण व घाटानुदान देने की मांग को लेकर महासंघ 16 दिसंबर से हड़ताल पर है. शिक्षकों ने सरकार की उदासीनता पर आक्रोश व्यक्त किया.
समस्या का शीघ्र हल निकालें : राहुल गांधी
महासंघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षक व कर्मी जुलूस के रूप में होटल अशोका की ओर रवाना हुए. महासंघ के आठ सदस्यों को राहुल गांधी से मिलने दिया गया. समस्याएं सुनने के बाद राहुल गांधी ने मौके पर मौजूद शिक्षा मंत्री व वित्त मंत्री से जानकारी हासिल की. श्री गांधी ने समस्या का हल निकालने व शीघ्र हड़ताल खत्म कराने का निर्देश दिया.