11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में जानमरवा सरकार : शिबू सोरेन

रांची/बरवाअड्डा : भाजपा सरकार गोली व लाठी के बल पर ग्रामीणों की जमीन छीनना चाहती है़ बड़कागांव एवं गोला में निहत्थे ग्रामीणों पर पुलिस द्वारा गोली चलायी गयी़ उसमें निर्दोष लोग मारे गये और सरकार तमाशबीन बनी हुई है़ झारखंड में जानमरवा सरकार है. उक्त बातें झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने शुक्रवार को बरवाअड्डा स्थित […]

रांची/बरवाअड्डा : भाजपा सरकार गोली व लाठी के बल पर ग्रामीणों की जमीन छीनना चाहती है़ बड़कागांव एवं गोला में निहत्थे ग्रामीणों पर पुलिस द्वारा गोली चलायी गयी़ उसमें निर्दोष लोग मारे गये और सरकार तमाशबीन बनी हुई है़ झारखंड में जानमरवा सरकार है. उक्त बातें झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने शुक्रवार को बरवाअड्डा स्थित अपना ढाबा में पत्रकारों से बात करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि सुन रहे हैं कि मृतक के परिवार को दो-दो लाख रुपये भी दिये जायेंगे. लोगों को मार कर उसकी दो लाख रुपये कीमत लगा रही है सरकार. सरकार हिटलरशाही बरताव कर रही है. सरकार आंदोलन को ही दबाना चाहती है. इससे पहले किसी सरकार ने विपक्षी नेताओं के साथ ऐसा बरताव नहीं किया, जैसा अभी हो रहा है. बड़कागांव घुसने तक नहीं दिया गया. इससे लोगों में सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है, जो आनेवाले दिनों में भाजपा का काल बन जायेगा.

वह दुमका से बोकारो जाने के क्रम में यहां रुके थे. दिशोम गुरु ने कहा कि सरकार बिना विपक्ष से सलाह-मशविरा किये अध्यादेश लाकर सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन का प्रयास कर रही है़ सरकार की गलत नीतियों के कारण राज्य में अराजकता का माहौल है़ उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार दिल्ली से संचालित हो रही है़ मुख्यमंत्री राज्य हित में कोई भी निर्णय नहीं ले पा रहे हैं. यह सिर्फ घोषणाओं की सरकार बन कर रह गयी है़ धरातल पर कुछ काम नहीं हो रहा है़ गरीब, मजदूर राज्य से पलायन कर रहे है़ं अनुबंधकर्मी हड़ताल पर हैं और सरकार सोयी हुई है.

उन्होंने कहा कि लोग पानी, बिजली को लेकर लड़ाई लड़ रहे है़ं पारा शिक्षक काम नहीं करना चाह रहे हैं. स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है़ अभी भी लोग अच्छे दिन का इंतजार कर रहे हैं. सरकार यदि अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं लाती है, तो झामुमो सड़क पर उतरने को बाध्य होगा़ मौके पर जिप सदस्य दुर्योधन प्रसाद चौधरी, जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, सचिव पवन महतो, इसलाम अंसारी, वकील महतो, संजय सोरेन आदि मौजूद थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें