स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक प्रमुख की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर 15 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है़ कांग्रेस नेता और सामाजिक कार्यकर्ता राजीव रंजन प्रसाद के साथ सामाजिक, धार्मिक और पूजा कमेटियों के प्रतिनिधि पूरे मामले में मेडिका अस्पताल द्वारा बरती गयी लापरवाही की जांच की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की़ शिष्टमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि राज्य के निजी अस्पतालों की मनमानी चरम पर है.
प्रतिनिधिमंडल की बात गंभीरता से सुनने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने जांच का आदेश दिया. प्रतिनिधिमंडल में युवा दस्ता के संयोजक राजेश गुप्ता, राजीव रंजन मिश्रा, महावीर मंडल के बिंदुल वर्मा, सुभाष साहू, महानगर दुर्गापूजा के अजित सहाय, मुहर्रम कमेटी के बेलाल, जमैतुल कुरैश के सदर मुजीब कुरैशी, मो अख्तर, भोलू, नवनीत तिवारी सहित कई लोग शामिल थे़.