Advertisement
पर्यावरण को संरक्षित रखना सभी का कर्तव्य
रांची : हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह ने कहा कि दो अक्तूबर देश के लिए महत्वपूर्ण दिन है. इस दिन महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री का जन्म हुआ. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को लेकर हाइकोर्ट ने कई फैसले किये और ध्यान रखा है कि पेड़ों को बचाया जाये.इसी से पर्यावरण संतुलित रहेगा. इसी […]
रांची : हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह ने कहा कि दो अक्तूबर देश के लिए महत्वपूर्ण दिन है. इस दिन महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री का जन्म हुआ. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को लेकर हाइकोर्ट ने कई फैसले किये और ध्यान रखा है कि पेड़ों को बचाया जाये.इसी से पर्यावरण संतुलित रहेगा. इसी सोच को ध्यान में रख कर गांधी जयंती पर निर्माणाधीन हाइकोर्ट परिसर से स्वच्छ व हरा झारखंड का संदेश जन-जन तक पहुंचाने को लेकर पदयात्रा निकाली गयी. चीफ जस्टिस ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित रखना सभी नागरिक का कर्तव्य है.
पदयात्रा में जस्टिस आनंद सेन, जस्टिस एके गुप्ता, जस्टिस रत्नाकर भेंगरा, जस्टिस अपरेश कुमार सिंह, जस्टिस एनएन पाठक, जस्टिस राजेश शंकर, जस्टिस एचसी मिश्रा के अलावा सिविल कोर्ट के न्यायिक अधिकारी व कर्मचारी व उनके परिजनों ने भाग लिया. पदयात्रा निर्माणाधीन हाइकोर्ट परिसर से शालीमार बाजार होते हुए वापस निर्माणाधीन हाइकोर्ट परिसर पहुंची. इसके बाद सभी ने पौधारोपण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement