-12 आउटलेट्स में उपलब्ध हैं टिकट-
रांचीः 16 फरवरी को सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) के तहत रांची के जेएससीए स्टेडियम में भोजपुरी दबंग और चेन्नई राइनोज के बीच होनेवाले मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री शुरू कर दी गयी है. इसके लिए शहर में 12 आउटलेट्स का चयन किया गया है.
इन आउटलेट्स में पलाश रेस्तरां, गैलेक्सिया मॉल, नोरा फोटो लैब, स्पाइकर, एक्वा वर्ल्ड (मछली घर), बिग शॉप, फिरायालाल, कश्मीर वस्त्रलय, रांची क्लब, सत्यापॉल, मैपल वुड, लुईस फिलिप आदि शामिल हैं. जेएससीए स्टेडियम के काउंटर से भी टिकट खरीदे जा सकते हैं. इनके अलावा ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए kyazoonga.com पर लॉगिन किया जा सकता है.
इन मैचों के टिकटों के दर भी तय कर दिये गये हैं. 16 फरवरी के मैच के टिकट 100, 300 और 600 रुपये मूल्य के हैं. 16 फरवरी को दो मैच खेले जायेंगे. पहले मुकाबले में दोपहर तीन बजे से बंगाल टाइगर की भिड़ंत केरला स्ट्राइकर से होगी, वहीं दूसरे मुकाबले में रात सात बजे से भोजपुरी दबंग की टीम चेन्नई राइनोज से भिड़ेगी. इन मैचों का सीधा प्रसारण कलर्स, रिश्ते और बिग मैजिक बिहार/झारखंड पर किया जायेगा.
भोजपुरी दबंग टीम में कप्तान मनोज तिवारी, उपकप्तान दिनेश लाल निरहुआ के अलावा रवि किशन, विक्रांत सिंह, परवेश लाल यादव, उदय तिवारी, प्रकाश जैस, आदित्य ओझा, सुशील मिंज, अयाज खान, जय यादव, वैभव, विकास सिंह और सूर्या को शामिल किया गया है. टीम के कोच संतोष सिंह हैं, जबकि ब्रांड अंबेस्डर पाखी हेगड़े और अक्षरा सिंह हैं.