Advertisement
अमित शाह व सुभाष चंद्रा के नाम पर मांग रहे चंदा
विश्व शांति संदेश केंद्र की ओर से मैसेज भेज कर मांगा जा रहा आर्थिक सहयोग रांची : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन सह सांसद डॉ सुभाष चंद्रा के नाम पर झारखंड में चंदा मांगा जा रहा है. विश्व शांति संदेश केंद्र के संस्थापक राम शरण शर्मा की ओर से […]
विश्व शांति संदेश केंद्र की ओर से मैसेज भेज कर मांगा जा रहा आर्थिक सहयोग
रांची : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन सह सांसद डॉ सुभाष चंद्रा के नाम पर झारखंड में चंदा मांगा जा रहा है. विश्व शांति संदेश केंद्र के संस्थापक राम शरण शर्मा की ओर से लोगों को मैसेज भेज कर आर्थिक सहयोग मांगा जा रहा है. रांची के कई व्यवसायी को भी यह मैसेज मिला है.
श्री शर्मा की ओर से जारी यह मैसेज ह्वाट्सएप ग्रुप पर वायरल हो गया है. मैसेज में सहयोग राशि जमा करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (देवघर ब्रांच) का खाता नंबर 34803265408 जारी किया गया है. मैसेज में अमित शाह व डॉ चंद्रा को विश्व शांति संदेश केंद्र का उपाध्यक्ष बताया गया है. यह पूछे जाने पर कि क्या अमित शाह व डॉ चंद्रा ने संस्था का उपाध्यक्ष बनने पर सहमति प्रदान की है, इस पर संस्था के संस्थापक राम शरण शर्मा ने बताया कि इसको लेकर दोनों नेताओं के पास आग्रह पत्र भेजा गया है.
अभी तक उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर उन्होंने सावन पूर्णिमा के दिन विश्व शांति संदेश केंद्र का गठन किया है. संस्था की ओर से आर्थिक सहयोग करने के लिए किसी पर दबाव नहीं बनाया जा रहा है. विश्व शांति के संदेश को फैलाने के लिए लोग स्वेच्छा से आर्थिक सहयोग कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement