रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बड़काटोली में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
नाबालिग ने दुष्कर्म का आरोप अपने रिश्तेदार अनिल तिर्की पर लगाया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर युवती को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया है. इस घटना के बाद आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.
पुलिस के अनुसार युवती पंडरा क्षेत्र की रहनेवाली है. वह मंगलवार की रात अनिल तिर्की के साथ बाइक से नामकुम अपने एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकली थी, लेकिन अनिल युवती को बड़का टोली ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया.