Advertisement
बक्से में बंद हुई 42 प्रत्याशियों की किस्मत, मतगणना आज
कुर्सी की जंग. फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर के पदाधिकारियाें के चयन के लिए शांतिपूर्ण तरीके से वाेट पड़े रांची : चेंबर चुनाव के माध्यम से कुल 21 सदस्यों वाली नयी कार्यकारिणी का चयन किया जाना है. नयी कार्यकारिणी का चुनाव अध्यक्ष करेंगे. वैसे दोनों टीमों ने अध्यक्ष पद के प्रत्याशी तय कर लिये हैं. जिस […]
कुर्सी की जंग. फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर के पदाधिकारियाें के चयन के लिए शांतिपूर्ण तरीके से वाेट पड़े
रांची : चेंबर चुनाव के माध्यम से कुल 21 सदस्यों वाली नयी कार्यकारिणी का चयन किया जाना है. नयी कार्यकारिणी का चुनाव अध्यक्ष करेंगे. वैसे दोनों टीमों ने अध्यक्ष पद के प्रत्याशी तय कर लिये हैं. जिस टीम के 11 से अधिक सदस्य चुने जायेंगे, वहीं अध्यक्ष का चुनाव करेंगे.
मारवाड़ी ब्राह्मण भवन में आयोजित चुनावी प्रक्रिया को लेकर रविवार सुबह से ही गहमा-गहमी रही. सुबह नौ बजे से लेकर देर शाम तक पूरी सड़क में चुनाव का असर दिखा. करीब एक किलोमीटर तक गाड़ियों की कतार लगी रही. चुनाव का समय पांच बजे शाम तक था. कुल 2790 चेंबर सदस्यों को मतदान का अधिकार मिला था. इसमें 673 सदस्य मतदान देने के लिए नहीं आये. चुनाव आयोजन समिति के चेयरमैन ललित केडिया और को-चेयरमैन बिष्णु बुधिया ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. एक भी शिकायत नहीं मिली है.
इसमें सभी पूर्व अध्यक्षों के साथ-साथ कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया. चुनाव के सफल आयोजन के लिए 26 बूथ बनाये गये थे. 16 कंप्यूटर लगाये गये थे अौर सॉफ्टवेयर विशेषज्ञों की मदद ली गयी थी. अलग-अलग प्रकार के सदस्यों के लिए अलग-अलग काउंटर थे. सीसीटीवी से भी नजर रखी जा रही थी.
लाइव होगी मतों की गिनती : मतों की गिनती कडरू रोड स्थित चेंबर भवन में चौथे तल पर होगी. इसका सीधा प्रसारण पांचवें तल पर देखा जा सकेगा. वर्तमान अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि देर शाम तक परिणाम आने की उम्मीद है.
दोनों टीम के सदस्यों ने पूरे दिन खड़े होकर एक-एक मतदाताओं को अपनी-अपनी टीम के लिए मतदान देने का आग्रह किया. आरडी सिंह टीम के सदस्य लाल रंग की टी-शर्ट पहने हुए थे. प्रत्याशियों के साथ-साथ उनके समर्थक भी मतदाताओं को वोट देने के लिए आग्रह कर रहे थे.
साफ-सुथरा मतदान हुआ है. इसमें कई विसंगतियां थीं, जो दूर हो गयी हैं. चुनावी प्रक्रिया भी सरल की गयी. जीत की पूरी उम्मीद है. मतदाताओं ने पूरा सहयोग किया है.
प्रदीप जैन, सदस्य,
टीम आरडी सिंह
काफी अच्छा चुनाव हुआ. पहली बार चुनाव का पूरा आनंद लिया. टीम की जीत पक्की है. 80 फीसदी से अधिक मतदाता ने हमारी टीम को सपोर्ट किया है.
मुकेश पांडेय, सदस्य,
टीम विनय अग्रवाल
मतदान के दौरान कोई विवाद नहीं हुआ. किसी से कोई परेशानी नहीं है. घर में भी विवाद होता है. इसका मतलब यह नहीं होता है कि हम लड़ाई कर रहे हैं.
विष्णु बुधिया, को-चेयरमैन,
चुनाव आयोजन समिति
बाहर चल रहा था प्रचार, अंदर मेले सा माहौल
हरमू रोड स्थित मारवाड़ी ब्राह्मण भवन में रविवार सुबह से ही चहल-पहल थी. आरडी सिंह अौर विनय अग्रवाल टीम के समर्थक सुबह नौ बजे से ही मारवाड़ी भवन के बाहर सड़क पर प्रचार में जुटे हुए थे. एक प्रत्याशी ने प्रचार के लिए विशाल गुब्बारा लगा रखा था. सड़क पर बड़ी संख्या में वाहन अौर लोगों की वजह से कई बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही थी. ट्रैफिक पुलिस के जवान अौर चुनाव कार्य में लगे कार्यकर्ता जाम को हटाने की कोशिश में जुटे थे. सुबह में साढ़े नौ बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. मारवाड़ी भवन के अंदर मेले सा दृश्य था. अंदर चाय, नाश्ते और भोजन की भी व्यवस्था की गयी थी.
सुबह साढ़े दस बजे नगर निगम के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय मतदान करने पहुंचे. दिन के 11 बजे तक सौ मतदाता अपने मत का उपयोग कर चुके थे. समय गुजरने के साथ मतदाताअों की भीड़ भी बढ़ने लगी थी. रोड जाम अौर भीड़ की वजह से कई मतदाताअों को अंदर पहुंचने में पंद्रह मिनट का समय लग रहा था. कुछ मतदाता प्रचार सामग्री लेकर अंदर पहुंचे थे. उनसे अपील की गयी कि प्रचार सामग्री को बाहर ही छोड़ें. दोपहर में आधे घंटे तक जोरदार बारिश हुई. इसके बावजूद मतदाताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी.
पवन शर्मा पर लगा आरोप मामला हुआ शांत
दोपहर 1:15 बजे आरडी सिंह ने मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप वर्तमान अध्यक्ष पवन शर्मा पर लगाया. वे हल्ला करते हुए मतदान केंद्र तक पहुंच गये. इस पर अध्यक्ष पद के दोनों प्रत्याशियों ने माइक से आपसी सौहार्द बनाये रखने की बात की. इसके बाद में मामला शांत हो गया.
पूरी चुनावी प्रक्रिया के दौरान डटे रहे पूर्व अध्यक्ष
चुनावी प्रक्रिया पर पूरी निगरानी रखने के लिए चेंबर के कई पूर्व अध्यक्ष और सदस्य मुस्तैद रहे. पूर्व अध्यक्ष ललित केडिया, बिष्णु बुधिया के अतिरिक्त अर्जुन जालान, योगेंद्र ओझा, बिकास सिंह, मनोज नरेडी, पवन शर्मा, रंजीत टिबड़ेवाल, सज्जन छावछरिया आदि पूरी प्रक्रिया पर नजर रखे हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement