11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व विधायक मलखान सिंह भी झाविमाे छाेड़ने के मूड में

रांची : ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने झाविमो छोड़ने का मन बना लिया है. कई माह से वे पार्टी के अंदर सक्रिय नहीं है़ं पार्टी के कार्यक्रम व बैठकों में नहीं पहुंच रहे है़ं प्रभात खबर ने इस बाबत उनसे बात की, तो उन्होंने कहा कि मैंने मोटा-मोटी पार्टी छोड़ने […]

रांची : ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने झाविमो छोड़ने का मन बना लिया है. कई माह से वे पार्टी के अंदर सक्रिय नहीं है़ं पार्टी के कार्यक्रम व बैठकों में नहीं पहुंच रहे है़ं प्रभात खबर ने इस बाबत उनसे बात की, तो उन्होंने कहा कि मैंने मोटा-मोटी पार्टी छोड़ने का मन बना ही लिया है़ यह सही है कि मैं पार्टी की बैठकों मेें नहीं जा रहा हू़ं कारण पूछने पर पूर्व विधायक श्री सिंह ने कहा कि पार्टी में कोई टीम वर्क नहीं है़ पार्टी के अंदर कोई प्लॉनिंग नहीं होती.
नेतृत्व ठोस निर्णय नहीं ले रहा है़ पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओें की भावना के साथ खिलवाड़ होता है़ बाबूलाल मरांडी पार्टी के शीर्ष नेता है़ं चूक इनसे ही हो रही है़ पार्टी की दूसरी लाइन भी काम नहीं कर रही है़ प्रदीप यादव विधायक दल के नेता है़ं काफी मेधावी आदमी है़ं उनसे भी जो अपेक्षा थी, वह पूरी नहीं कर पा रहे है़ं पार्टी के अंदर बिखराव है़ श्री सिंह ने कहा कि मैंने अभी किसी दल में जाने का विचार नहीं किया है़.
भाजपा में बन सकती है बात : बदली हुई राजनीतिक परिस्थिति में भाजपा से मलखान सिंह की नजदीकी बन सकती है़ ईचागढ़ क्षेत्र में श्री सिंह का अच्छा जनाधार है़ भाजपा का एक खेमा मलखान को पार्टी में शामिल कराने के प्रयास में है़ कांग्रेसी भी डोरा डाल सकती है़
प्रवीण भी तलाश रहे राजनीतिक ठौर : उधर, पूर्व विधानसभा पार्षद व लंबे समय से बाबूलाल मरांडी के साथ रहे प्रवीण सिंह ने पहले ही पार्टी छोड़ दी है़ हालांकि श्री सिंह ने अब तक किसी पार्टी में शामिल नहीं हुए है़ं.

भाजपा नेताओें के संपर्क में श्री सिंह जरूर है़ं भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व सांसद रवींद्र राय, दीपक प्रकाश आदि से इनकी नजदीकी रही है, लेकिन अब तक भाजपा की ओर कदम नहीं बढ़ाया है़ सूचना के मुताबिक कांग्रेस के एक पूर्व सांसद और आलाकमान तक अच्छी पैठ रखनेवाले नेता ने भी श्री सिंह से संपर्क साधा है़ वह कांग्रेस में शामिल होने के लिए श्री सिंह पर दबाव बना रहे है़ं.

राजनीतिक पार्टी है, लोग आयेंगे-जायेंगे ही : बंधु
झाविमो नेता बंधु तिर्की ने कहा है कि बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी हुई है़ झाविमो राजनीतिक पार्टी है, कुछ लोग पार्टी छोड़ कर गये हैं, तो कुछ लोग आये है़ं जो लोग पार्टी छोड़ कर जाते हैं, वे आराेप लगाते है़ं उनके आरोप में कोई दम नहीं है़ उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी राज्य के विकास और झारखंडियों के उज्ज्वल भविष्य की लड़ाई लड़ रहे है़ं प्रदीप यादव ने उनका भरपूर साथ और सहयोग पूरी निष्ठा के साथ दिया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें