11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा: अनियंत्रित टैंकर ने अधेड़ को कुचला, मुआवजे की मांग चार घंटे रोड जाम

सिकिदिरी: थाना क्षेत्र के भुसूर मड़ई के समीप अनियंत्रित टैंकर ने भुसूर जारा गढ़ा निवासी सलखू भगत (50 वर्ष) को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना बुधवार शाम करीब पांच बजे की है. भारत पेट्रोलियम का टैंकर (जेएच09एए-4113) गोला की अोर से आ रहा था. घटना के बाद टैंकर तेज गति […]

सिकिदिरी: थाना क्षेत्र के भुसूर मड़ई के समीप अनियंत्रित टैंकर ने भुसूर जारा गढ़ा निवासी सलखू भगत (50 वर्ष) को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना बुधवार शाम करीब पांच बजे की है. भारत पेट्रोलियम का टैंकर (जेएच09एए-4113) गोला की अोर से आ रहा था. घटना के बाद टैंकर तेज गति से ओरमांझी की तरफ भाग निकला. स्थानीय लोगों ने पीछा कर टैंकर को ओरमांझी थाना क्षेत्र के पझरा पानी के समीप पकड़ा. ओरमांझी पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है. मृतक अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र व एक पुत्री छोड़ गया है.
परिजनों का था रो-रो कर बुरा हाल : घटनास्थल पर मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. पत्नी बार-बार बेहोश हो रही थी. सिकिदिरी पुलिस जामकर्ताअों को समझाने के प्रयास में लगी थी.
मुआवजा के बाद शव उठाने देने पर अड़े थे ग्रामीण
इधर घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अोरमांझी-गोला रोड जाम कर दिया. वहीं सूचना देने के तीन घंटे बाद भी ओरमांझी ब्लॉक के पदाधिकारियों के घटनास्थल पर नहीं पहुंचने से ग्रामीण रोष में थे. उनका कहना था कि जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा, शव को उठाने नहीं देंगे. जाम के कारण सैकड़ों वाहन फंस गये. बाद में पहुंचे सीअो ने जामकर्ताअों से वार्ता की. तत्काल मृतक के परिजन को छह हजार रुपये दिये. मुआवजा राशि प्रक्रिया के बाद देने का आश्वासन दिया. इसके बाद रात करीब नौ बजे ग्रामीणों ने जाम हटाया. तब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें