सरायकेला-खरसावां : खरसावां विधानसभा के खूंटपानी प्रखंड में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन, 80 लोगों ने किया रक्तदान. कोल गुरु लाको बोदरा की 97वीं जयंती पर किया गया रक्तदान का आयोजन, विधायक दशरथ गगराई ने किया उदघाटन.
सरायकेला-खरसावां : सरायकेला में हो भाषा वारंग छिति लिपि के खोजकर्ता कोल गुरु लाको बोदरा की 97वीं जयंती मनायी गयी. मौके पर कोल गुरु की प्रतिमा का उदघाटना विधायक चंपई सोरेन और दशरथ गगराई ने किया. मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
सिमडेगा : उरी में शहीद हुए सेना के जवानों की आत्मा की शांति के लिए सिमडेगा एस्ट्रोटर्फ एस्टेडियम में शोकसभा का आयोजन किया गया.
शोकसभा के दौरान उपस्थित लोगों ने एक मिनट तक मौन धारण कर शहीदों की आत्मा की श्रद्धांजलि के लिए प्रार्थना की. शोकसभा में मुख्य रूप से झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष दिनेश उरांव, सांसद कड़िया मुंडा, विधायक विमला प्रधान, डीसी विजय कुमार सिंह, एसपी राजीव रंजन सिंह के अलावा काफी संख्या में हॉकी खिलाड़ी मौजूद थे.