13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस बार मुहर्रम का जुलूस नहीं निकालेगी सेंट्रल मुहर्रम कमेटी

सौहार्द्र . आपसी भाईचारा बनाये रखने का लिया निर्णय रांची : सेंट्रल मुहर्रम कमेटी इस बार मुहर्रम का जुलूस नहीं निकालेगी. उस दिन सिर्फ अपने-अपने इलाके में नियाज फातिहा व खेलकूद का प्रदर्शन करेंगे. गुल मो गद्दी की अध्यक्षता में हुई बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. मालूम हो कि इस बार दुर्गापूजा की विसर्जन […]

सौहार्द्र . आपसी भाईचारा बनाये रखने का लिया निर्णय
रांची : सेंट्रल मुहर्रम कमेटी इस बार मुहर्रम का जुलूस नहीं निकालेगी. उस दिन सिर्फ अपने-अपने इलाके में नियाज फातिहा व खेलकूद का प्रदर्शन करेंगे. गुल मो गद्दी की अध्यक्षता में हुई बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. मालूम हो कि इस बार दुर्गापूजा की विसर्जन शोभायात्रा 12 अक्तूबर को निकलेगी. इसी वजह से मुहर्रम का जुलूस नहीं निकालने का निर्णय लिया गया है.
बैठक का संचालन अकीलुर्रहमान ने किया. इस अवसर पर धवताल अखाड़ा के खलीफा मंसूर गद्दी, इमाम बख्श के मो महजूद, हाजी रब्बानी, हाजी इसलाम, जबीउल्लाह, हाजी साहेब अली, मासूम गद्दी सहित अन्य अखाड़े के पदाधिकारी उपस्थित थे. इधर, इस फैसले का उपायुक्त मनोज कुमार,एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, उदय शंकर अोझा, राजीव रंजन मिश्रा, नवीन चंचल आदि ने स्वागत किया है.
रांची. रांची महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की बैठक लीलू अली अखाड़े के प्रमुख खलीफा मतीउर्रहमान नेहरू व पार्षद सलाउद्दीन संजू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 12 अक्तूबर को विसर्जन शोभायात्रा के कारण आपसी भाईचारे को मजबूत करने के लिए सभी अखाड़ेधारी अपने-अपने क्षेत्र में खेल का प्रदर्शन करेंगे. 13 अक्तूबर को जुलूस विभिन्न इलाकों से होकर मेन रोड पहुंचेगा. वहीं 14 अक्तूबर को पहलाम का जुलूस विभिन्न इलाकों से दोपहर में निकाला जायेगा, जो मेन रोड,अपर बाजार होते हुए अपने-अपने अखाड़े में लौट जायेगा. बैठक प्रधान महासचिव इसलाम, हाजी बेलाल कुरैशी, रजी अहमद राजा, इम्तियाज, शकील हबीबी, एनामुल, कासिम,नदीम सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें