11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लांच हुई जल दूत सेवा, ऑनलाइन हुआ मास्टर प्लान

रांची. रांची नगर निगम के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान रांची नगर निगम द्वारा तैयार ‘जल दूत सेवा’ और ‘आनॅलाइन मास्टर प्लान’ काे लांच किया गया. ‘जल दूत सेवा’ के तहत लोगों को मोबाइल फोन पर मैसेज भेज कर जलापूर्ति का समय बताया जायेगा. इसके लिए उपभोक्ताओं से 30 रुपये प्रतिमाह शुल्क वसूला […]

रांची. रांची नगर निगम के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान रांची नगर निगम द्वारा तैयार ‘जल दूत सेवा’ और ‘आनॅलाइन मास्टर प्लान’ काे लांच किया गया. ‘जल दूत सेवा’ के तहत लोगों को मोबाइल फोन पर मैसेज भेज कर जलापूर्ति का समय बताया जायेगा. इसके लिए उपभोक्ताओं से 30 रुपये प्रतिमाह शुल्क वसूला जायेगा.

सेवा को लांच करने के दौरान नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि पानी आने के आधा घंटा पहले मोबाइल से सूचित करना अच्छा कदम है, लेकिन यह भी ध्यान रहे कि बहुत सारे मोहल्ले में रात के एक बजे-दो बजे भी पानी आ जाता है. ऐसे में रात के एक बजे कौन आदमी मैसेज पढ़ेगा? इसलिए ऐसी व्यवस्था बनायें कि लोगों को सही समय पर जलापूर्ति हो और उसका मैसेज भी लोगों तक सही समय पर पहुंचे, तभी अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकेंगे.
ऐसे काम करेगा एप : नगर निगम द्वारा बनाये गये इस ‘जल दूत सेवा’ का लाभ उठाने के लिए आपको अपने मोबाइल को रजिस्टर कराना होगा. एक बार मोबाइल के रजिस्टर हो जाने के बाद जैसे ही संबंधित मोहल्ले के पाइपलाइन का वॉल्व खोला जायेगा. उस मोहल्ले के लोगों के मोबाइल में मैसेज आ जायेगा कि 20-30 मिनट के अंदर वहां पानी की सप्लाई होगी.
जानें शहर के जमीन का नेचर : रांची नगर निगम के मास्टर प्लान को गुरुवार को आम लोगों के लिए ऑनलाइन कर दिया गया. इस प्लान के तहत अब लोग शहर के हर क्षेत्र के जमीन का नेचर जान सकते हैं. कौन सी जमीन ओपेन स्पेस, आवासीय व कॉमर्शियल नेचर की है. इसे भी लोग निगम की वेबसाइट पर देख सकते हैं. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने बताया कि इस मास्टर प्लान के डाटा को दिल्ली भेज कर डिजिटाइज्ड किया गया है. आम लोग जिनको नक्शे की जरूरत होगी. वे 500 रुपये की राशि देकर इसकी खरीदारी भी कर सकते हैं. नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम के लिए यह एक माइलस्टोन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें