घटना सोमवार शाम 7़ 15 की बतायी जाती है़ सूचना मिलते ही लोअर बाजार पुलिस घटनास्थल व उसके बाद रिम्स पहुंची़ हालांकि घटनास्थल पर खून के निशान नहीं पाये गये है़ं रिम्स पहुंचे सिटी डीएसपी शंभु सिंह ने भी हत्या का स्पष्ट कारण नहीं बताया. रिम्स के चिकित्सकों से वह हत्या कैसे हुई, इसकी जानकारी ले रहे थे़ रिम्पा कुमारी थड़पखना के साउथ समाज स्ट्रीट के किराये के मकान में रहनेवाले उमेश प्रमाणिक की पुत्री है.
Advertisement
सदर अस्पताल परिसर में युवती की हत्या
रांची : सदर अस्पताल परिसर में रिम्पा कुमारी (26 वर्ष) की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी़ आशंका जतायी जा रही है उसे गोली मारी गयी है़ उसके गले के बांयी ओर गोली मारने जैसा निशान है, लेकिन गोली निकलने के निशान कहीं नहीं दिखायी दे रहे है़ं इसलिए हत्या का कारण समाचार लिखे जाने […]
रांची : सदर अस्पताल परिसर में रिम्पा कुमारी (26 वर्ष) की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी़ आशंका जतायी जा रही है उसे गोली मारी गयी है़ उसके गले के बांयी ओर गोली मारने जैसा निशान है, लेकिन गोली निकलने के निशान कहीं नहीं दिखायी दे रहे है़ं इसलिए हत्या का कारण समाचार लिखे जाने तक साफ नहीं हो पाया है़.
क्या है मामला : सदर अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि वह इमरेंसी से 50 गज की दूरी पर एक पेड़ के पास गिरी हुई थी़ उधर से मरीज के परिजन गुजर रहे थे, उन्होंने उसे वहां गिरा देखा़ घायल अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया. वह खून की उल्टी करने लगी़ चिकित्सकों ने उसे तुरंत रिम्स रेफर कर दिया़ उसी दौरान युवती ने अपने बड़े भाई का नंबर चिकित्सकों को बताया़ चिकित्सकों ने बड़े भाई को फोन कर युवती के गंभीरावस्था में होने की जानकारी दी. रिम्स में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया़ पुलिस पदाधिकारी ने आशंका जतायी है कि मामला प्रेम प्रसंग हो सकता है, क्याेंकि रविवार को उसकी शादी ठीक हुई है और सोमवार को उसकी हत्या कर दी गयी़.
डॉक्टर ने फोन कर बताया : युवती का बड़ा भाई शेखर प्रमाणिक ने बताया कि वह शाम 4़ 30 बजे मां को अपर बाजार जाने की बात कह कर निकली थी़ उसके पास दो मोबाइल व बैग में कुछ पैसे थे़ मां ने उसे कहा था कि लौटते वक्त पंडित जी से जिउतिया का दिन व समय पूछते हुए आना़ शाम 7़ 15 बजे सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने फोन कर बातया कि बहन सीरियस है, उसे रिम्स रेफर किया गया है. आपलोग रिम्स पहुंच जाये़ं रिम्स पहुंचते ही पाया कि मेरी बहन मृत पड़ी हुई है़.
सपना में नहीं सोचा था कि ऐसा होगा
पिता उमेश प्रमाणिक ने कहा कि सपना में भी नहीं सोचा था कि मेरी इकलौती बेटी के साथ ऐसा होगा़ यह बात गले से नहीं उतर रही है कि आखिर किसी ने रिम्पा की हत्या क्यों की़ उन्होंने बताया कि वे लोग किराये के मकान में शुरू से रहते है़ं इसलिए जमीन विवाद या अन्य किसी प्रकार की दुश्मनी भी किसी से नहीं है़ रविवार को रिम्पा कुमारी को देखने लड़के वाले आये थे और उसकी शादी तय हुई थी़ लड़का के रांची में नहीं रहने के कारण वह उसे नहीं देख पाया था. इसलिए शादी का डेट तय नहीं हुआ था़ रिम्पा कुमारी ने वीमेंस कॉलेज से स्नातक किया था़ वर्तमान में वह घर में रहती थी़ बड़ा भाई शेखर ठेकेदारी करता है, जबकि छोटा भाई सौरभ छोटा-मोटा काम करता है. शेखर ही घर चलाता है़.
हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है़ गले में छोटा निशान है, लेकिन स्पष्ट नहीं कहा जा सकता कि उसे गोली मारी गयी है़ पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पायेगा़
किशोर कौशल, सिटी एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement