रांचीः कविता भावना की उपज होती है. हर व्यक्ति कवि नहीं हो सकता, पर कविता पढ़ कर व्यक्ति अपने जीवन की दशा-दिशा तय कर सकता है. यह बातें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह ने रविवार को जिला स्कूल मैदान में आयोजित पुस्तक मेला में सीता राम शर्मा चेतन द्वारा रचित कविता संग्रह ‘विश्व मानव’ के लोकार्पण समारोह में कही.
उन्होंने कहा कि कविता संवेदना व चेतना जगाती है. साहित्यकार डा. खगेंद्र ठाकुर ने किताब की समीक्षा करते हुए कहा कि इस संग्रह में जो भी कविता है, उनमें मानव व समाज की चिंता दिखाई देती है. साहित्यकार डा. विद्या भूषण ने कहा कि कविता बयानबाजी नहीं, बल्कि हकीकत को बयां करने की सुंदरतम विधा है. मंच संचालन साहित्यकार दिलीप तेतरवे ने किया.
उमड़ी भीड़
जिला स्कूल में आयोजित पुस्तक मेला में रविवार को काफी संख्या में पुस्तक प्रेमी पहुंचे. लोग स्टॉल पर अपनी पसंद की पुस्तक खोज रहे थे. मेला में प्रतियोगिता परीक्षा से लेकर साहित्य, धार्मिक व बच्चों की पुस्तकें तक उपलब्ध हैं. साहित्य भवन के स्टॉल पर रेलवे, बैकिंग, लोक सेवा आयोग, एसएससी परीक्षा से संबंधित किताब उपलब्ध हैं. मेला में झारखंड की जनजातीय, क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा की भी किताब भी उपलब्ध है. मेले में पुस्तक महल, भारतीय ज्ञानपीठ, राजपाल प्रकाशन, आइडियल बुक्स, संस्कृति संस्थान, मनोज प्रकाशन, गीता प्रेस, रामकृष्ण मिशन, शशांक प्रकाशन समेत अन्य प्रकाशकों की किताबें उपलब्ध हैं.
क्विज का आयोजन
शाम में सचदेवा कॉलेज के तत्वावधान में ओपेन क्विज का आयोजन किया गया. क्विज में सफल प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया. मेला में विज्ञान प्रदर्शनी, मेहंदी रचाओ व नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.