रांची/मुरीः शनिवार को गौतमधारा-गंगाघाट के पास मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने का असर सोमवार को भी दिखेगा. रविवार को ट्रैक की पूरी मरम्मत नहीं हो सकी. इस कारण कई ट्रेनें विलंब से रांची पहुंचीं. रांची और मुरी स्टेशन के पूछताछ केंद्र पर यात्रियों की भीड़ लगी रही.
रेल प्रबंधन के अनुसार रविवार देर रात तक ट्रैक की मरम्मत पूरी होने की संभावना है. इस कारण सोमवार को हटिया-टाटा, हटिया-खड़कपुर और हटिया-वर्धमान पैसेंजर को रद्द कर दिया गया. दरभंगा-हैदराबाद एक्सप्रेस को मुरी-चाईबासा होते हुए राउरकेला ले जाया गया.
कई ट्रेनें देर से आयीं
रविवार को आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें देर से रांची पहुंचीं. जन शताब्दी, शताब्दी, राजधानी एक्सप्रेस एक घंटा विलंब से रांची पहुंची. धनबाद चंद्रपुरा हटिया पैसेंजर व गरवेता हटिया पैसेंजर ट्रेन मुरी में रोक दी गयी. बैद्यनाथधाम-हटिया एक्सप्रेस, गोरखपुर-मौर्य हटिया एक्सप्रेस, धनबाद एल्लेप्पी एक्सप्रेस व जम्मूतवी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से दो से तीन घंटे विलंब से रांची स्टेशन पहुंची. गौरतलब है कि रांची अप रेलखंड में हेसलाबेड़ा गांव के समीप शनिवार की सुबह 8:35 बजे मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. 20 डिब्बे पटरी के दोनों ओर गिर गये थे. डिब्बों में कोयला लदा था.