11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स : ओपीडी में रोस्टर के हिसाब से ड्यूटी देंगे डॉक्टर

रांची : रिम्स की ओपीडी में डॉक्टरों का ड्यूटी चार्ट तैयार किया जायेगा. यूनिट इंचार्ज ओपीडी रोस्टर तैयार करेंगे, जिसके हिसाब से डॉक्टरों को ओपीडी में प्रथम एवं दूसरी पाली में सेवा देनी होगी. रिम्स प्रबंधन शीघ्र ही इस संबंध में हर विभाग के विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी करेगा. स्वास्थ्य मंत्री के आदेश के बाद […]

रांची : रिम्स की ओपीडी में डॉक्टरों का ड्यूटी चार्ट तैयार किया जायेगा. यूनिट इंचार्ज ओपीडी रोस्टर तैयार करेंगे, जिसके हिसाब से डॉक्टरों को ओपीडी में प्रथम एवं दूसरी पाली में सेवा देनी होगी. रिम्स प्रबंधन शीघ्र ही इस संबंध में हर विभाग के विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी करेगा.
स्वास्थ्य मंत्री के आदेश के बाद रिम्स प्रबंधन ड्यूटी रोस्टर के हिसाब से हर सप्ताह औचक निरीक्षण करेगा. निरीक्षण के बारे में किसी की जानकारी नहीं होगी. निरीक्षण की रिपोर्ट तैयार की जायेगी. रोस्टर के हिसाब से जो डॉक्टर अनुपस्थित पाया जायेगा, उसे पहले चेतावनी दी जायेगी. तीन बार की चेतावनी के बाद भी डॉक्टर की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ, तो नियम संगत कार्रवाई की जायेगी.
उपाधीक्षक वसुंधरा बनीं ओपीडी सुपरवाइजर : रिम्स उपाधीक्षक डॉ वसुंधरा को ओपीडी सुपरवाइजर बनाया गया है. उन्हें ओपीडी में यूनिट इंचार्ज के रोस्टर के हिसाब से प्रतिदिन निरीक्षण करना है. वे दूसरी पाली में ओपीडी में जाकर चिकित्सकों की उपस्थिति का जायजा लेंगी. इसके अलावा ओपीडी की समस्या की जानकारी लेंगी आैर प्रबंधन से बात कर उन समस्याओं का निराकरण भी करेंगी.
निदेशक और उपाधीक्षक ने किया निरीक्षण : रिम्स निदेशक डाॅ बीएल शेरवाल एवं उपाधीक्षक डॉ वसुंधरा ने बुधवार को अलग-अलग समय में रिम्स का निरीक्षण किया. निदेशक ने शाम को तैयार हो रहे ओपीडी हॉल का निरीक्षण किया. इसके अलावा अस्पताल परिसर में मरीजों के लिए की जारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इधर, उपाधीक्षक डॉ वसुंधरा ने सुबह में अस्पताल के किचन का मुआयना किया. उन्हाेंने किचन में तैयार हो रहे भोजन और फल का मुआयना किया. इसके बाद वार्ड का निरीक्षण किया. उन्होंने वार्ड में सिस्टर इंचार्ज को निर्देश दिया कि मरीजों को चादर और खाना सही तरीके से बंटवायें. इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चािहए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें