नयी दिल्ली/रांची : झारखंड में गरीबी रेखा से नीचे के वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त में तीर्थयात्रा की व्यवस्था करने के लक्ष्य के साथ आईआरसीटीसी ने आज झारखंड पर्यटन विकास निगम (जेटीडीसी) के साथ हाथ मिलाया. जेटीडीसी और भारतीय रेलवे कैटरिंग और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ के तहत धार्मिक यात्रा पैकेज की योजना बनाने और उसके कार्यान्वयन के लिए रांची में एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया.
रेलवे की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस योजना के तहत यात्रा पैकेज में झारखंड के भीतर छह विभिन्न गंतव्य स्थलों को शामिल किया गया है जिनमें देवघर और इटखोरी शामिल है. राज्य के बाहर के 11 तीर्थ स्थलों को भी इसमें शामिल किया गया है.