21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो गवाहों से हुए सवाल-जवाब

रांची: दलबदल के मामले में स्पीकर दिनेश उरांव ने शुक्रवार को सुनवाई की. झाविमो के छह विधायकों के भाजपा में शामिल होने को लेकर 10वीं अनुसूची के तहत मामला चलाने का आग्रह करने वाले बाबूलाल मरांडी और प्रदीप यादव की ओर से आठ गवाह पेश किये गये हैं. सुनवाई में वादी, झाविमो के पक्ष के […]

रांची: दलबदल के मामले में स्पीकर दिनेश उरांव ने शुक्रवार को सुनवाई की. झाविमो के छह विधायकों के भाजपा में शामिल होने को लेकर 10वीं अनुसूची के तहत मामला चलाने का आग्रह करने वाले बाबूलाल मरांडी और प्रदीप यादव की ओर से आठ गवाह पेश किये गये हैं. सुनवाई में वादी, झाविमो के पक्ष के गवाह दिलीप मिश्रा और संपत्ति देवी का क्रॉस एग्जामिन (प्रतिपरीक्षण) किया गया.

प्रतिवादी की ओर से स्पीकर के न्यायाधिकरण में सभी छह विधायक के अलग-अलग अधिवक्ता तथ्य रखने के लिए पहुंचे थे. प्रतिवादी की ओर गवाहों से झाविमो के पिछले महाधिवेशन से लेकर लोकसभा और विधानसभा से जुड़े प्रश्न किये गये. क्रॉस एग्जामिन में पार्टी में अध्यक्ष के चयन प्रक्रिया से लेकर विलय को लेकर प्रश्न पूछ गये.

गवाहों का कहना था कि भाजपा में पार्टी के विलय का कोई प्रस्ताव संगठन की बैठक में नहीं आया था. इधर, वादी पक्ष के अधिवक्ता आरएन सहाय का कहना था कि 10-7-2016 को हाइकोर्ट का आदेश आया है कि 13 तक मामले की समीक्षा कर कोर्ट को अवगत करना है. हाइकोर्ट ने दोनों ही पक्ष को मिल बैठक कर सुनवाई की प्रक्रिया जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है. वादी पक्ष से बहस करते हुए विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि इस मामले की आयु महज 5 वर्ष है. पांच वर्ष के बाद इन विधायकों की सदस्यता ऐसे भी खत्म हो जायेगी. मामले की सुनवाई में 20 महीने बीत गये हैं. इस मामले में जल्द से जल्द सुनवाई होनी चाहिए. मामले में समय पर रहते हुए फैसला होना चाहिए. संविधान की आत्मा की हत्या नहीं होनी चाहिए़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें