रांची: करीब एक माह से राज्य के चार जिलों में उपायुक्त की पोस्टिंग सरकार नहीं कर सकी है. इन जिलों के उपायुक्तों का प्रमोशन सचिव रैंक में हो गया है. प्रमोशन के बाद करीब-करीब सभी उपायुक्त केवल रूटीन काम करने लगे थे.
इसी दौरान चुनाव आयोग ने भी मतदाता पुनरीक्षण के विशेष अभियान को लेकर उपायुक्तों को पद छोड़ने से मना कर दिया था. इन जिलों की व्यवस्था जैसे-तैसे चल रही है.
13 जनवरी को मतदाता पुनरीक्षण का विशेष अभियान भी समाप्त हो गया. दो-तीन जिलों के उपायुक्तों ने तो सचिवालय में योगदान भी दे दिया है. कुछ अपने-अपने स्थान पर काम कर रहे हैं.