पर इस कंपनी द्वारा कोल्हान और दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में माल ढुलाई में गड़बड़ी करने की शिकायतें सीबीआइ के मिली थी. साथ ही पीएजी ने भी अपनी रिपोर्ट में धान और चावल ढुलाई में गड़बड़ी करने का उल्लेख किया है. सीबीआइ ने इन सूचनाओं के आधार पर एफसीआइ निगरानी के साथ मिल कर छापा मारा और ढुलाई से संबंधित दस्तावेज जब्त किये. बताया जाता है कि भारत सरकार द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसाओं के आलोक में एफसीआइ में परिवहन का काम निजी कंपनियों के देने का फैसला किया गया था. इसी फैसले के आलोक में झारखंड में इस परिवहन कंपनी को काम मिला था
Advertisement
धान खरीद घोटाले में सीबीआइ का छापा
रांची : राज्य में हुए धान खरीद घोटाले में सीबीआइ ने फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआइ) के नगड़ी और चाकुलिया स्थित गोदाम पर छापा मारा. साथ ही ढुलाई से संबंधित दस्तावेज जब्त किये. प्रधान महालेखाकार (पीएजी) द्वारा धान खरीद की जांच के बाद रिपोर्ट में वर्णित अनियमितताओं के आधार पर सीबीआइ ने यह कार्रवाई की […]
रांची : राज्य में हुए धान खरीद घोटाले में सीबीआइ ने फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआइ) के नगड़ी और चाकुलिया स्थित गोदाम पर छापा मारा. साथ ही ढुलाई से संबंधित दस्तावेज जब्त किये. प्रधान महालेखाकार (पीएजी) द्वारा धान खरीद की जांच के बाद रिपोर्ट में वर्णित अनियमितताओं के आधार पर सीबीआइ ने यह कार्रवाई की है. सीबीआइ ने इस कार्रवाई में एफसीआइ की निगरानी टीम को भी शामिल किया है.
एफसीआइ ने वर्ष 2015 में धान खरीद में परिवहन का ठेका मेसर्स नेशनल कोलेटरल मैनेजमेंट सर्विसेज को दिया था. इसके तहत इस कंपनी को कुछ जिलों में धान खरीद के बाद उसे मिल तक पहुंचाने और वहां से चावल एफसीआइ गोदाम तक पहुंचाने की जिम्मेवारी दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement