Advertisement
नयी सीटी स्कैन मशीन खरीदेगा रिम्स प्रबंधन
रांची : रिम्स प्रबंधन नयी सीटी स्कैन मशीन खरीदेगा. इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. सितंबर के पहले हफ्ते में इसके लिए निविदा निकाली जायेगी. रिम्स की मौजूदा सीटी स्कैन मशीन लगातार खराब रह रही है, जिसकी वजह से नयी मशीन खरीदने का निर्णय लिया गया है. बीते एक सप्ताह से यह मशीन […]
रांची : रिम्स प्रबंधन नयी सीटी स्कैन मशीन खरीदेगा. इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. सितंबर के पहले हफ्ते में इसके लिए निविदा निकाली जायेगी. रिम्स की मौजूदा सीटी स्कैन मशीन लगातार खराब रह रही है, जिसकी वजह से नयी मशीन खरीदने का निर्णय लिया गया है. बीते एक सप्ताह से यह मशीन खराब ही है, जिससे खासकर गरीब और मध्यम वर्गीय मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मरीज निजी जांच घरों में जा कर अधिक पैसे में जांच करा रहे हैं.
इधर, रिम्स में सीटी स्कैन जांच की वैक्लपिक व्यवस्था की गयी है. जांच के लिए मरीजों को अंकोलॉजी बिल्डिंग में भेजा जा रहा है. वहां मरीजों को जांच कर सीडी दी जा रही है. रिम्स में आने पर सीडी से प्लेट निकाल कर दिया जा रहा है, लेकिन कैंसर विंग में सीमित लोगों की सीटी जांच हो रही है, क्योंकि कैंसर के मरीजों का भी सीटी करना हाेता है. अगर एमसीआइ आती है, तो इसी मशीन को टीम को दिखाया जायेगा.
दो दिन बाद बनेगी मशीन :रिम्स प्रबंधन का कहना है कि सीटी स्कैन मशीन को बनाने में अभी दो दिन और लगेगा. इंजीनियर बनाने में जुटे है, लेकिन जर्मनी से पार्ट्स नहीं आने के कारण मशीन नहीं बन पा रही है.
एमआरआइ मशीन भी खराब : रिम्स की एमआरआइ मशीन भी मंगलवार को खराब हो गयी, जिससे एमआरआइ जांच ठप हो गयी. मशीन को बनाने का प्रयास किया गया, लेकिन शाम तक मशीन ठीक नहीं हो सकी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement