बाजार समिति कोई निजी संस्था नहीं है. इसमें नियम-प्रक्रिया के आधार पर ही आवंटन होना चाहिए. अखबारों में विज्ञापन निकालने की बात है. सूचना के मुताबिक आवंटन को लेकर किसी तरह का विज्ञापन नहीं निकाला गया. निगरानी निदेशक ने कहा कि सचिव के जवाब के बाद तथ्यों की जांच होगी. चयन के तरीके कहीं कोई गड़बड़ी होगी, तो कार्रवाई होगी.
पंडरा बाजार समिति के सचिव को शो-काॅज
रांची: पंडरा बाजार समिति के सचिव दुकान और प्लॉट आवंटन में अनियमितता के मामले में घिर गये हैं. बाजार समिति के निदेशक निगरानी कार्तिक प्रभात ने उन्हें पत्र लिख कर 24 घंटे में स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. सचिव से दुकान और प्लॉट आवंटन में अपनायी गयी प्रक्रिया की पूरी जानकारी देने को कहा […]
रांची: पंडरा बाजार समिति के सचिव दुकान और प्लॉट आवंटन में अनियमितता के मामले में घिर गये हैं. बाजार समिति के निदेशक निगरानी कार्तिक प्रभात ने उन्हें पत्र लिख कर 24 घंटे में स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. सचिव से दुकान और प्लॉट आवंटन में अपनायी गयी प्रक्रिया की पूरी जानकारी देने को कहा गया है.
निगरानी निदेशक ने सोमवार को ही सचिव को पत्र लिखा था, लेकिन मंगलवार देर शाम तक सचिव का जवाब नहीं आया था. इधर, निदेशक ने कहा कि एमडी का साफ निर्देश है कि आवंटन में पारदर्शिता बरती जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement