मरीज का दो दिन पहले ऑपरेशन किया गया. मरीज की आंत चार टुकड़ाें में बंट गयी थी, जिसके कारण उसके पेट में खून भर गया था. परिजन आनन-फानन में उसे रिम्स के इमरजेंसी वार्ड में लाये, जहां आवश्यक जांच के बाद उसका आॅपरेशन किया गया. मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है.
Advertisement
चार टुकड़ों में बंट गयी थी आंत, रिम्स में बची जान
रांची: नया सराय नगड़ी निवासी बलखू (48 साल) को रिम्स के चिकित्सकों ने नयी जिंदगी दी है. सर्जरी विभाग के चिकित्सक डाॅ आर एस शर्मा की यूनिट ने एमरजेंसी में ऑपरेशन कर मरीज की जान बचायी है. मरीज का दो दिन पहले ऑपरेशन किया गया. मरीज की आंत चार टुकड़ाें में बंट गयी थी, जिसके […]
रांची: नया सराय नगड़ी निवासी बलखू (48 साल) को रिम्स के चिकित्सकों ने नयी जिंदगी दी है. सर्जरी विभाग के चिकित्सक डाॅ आर एस शर्मा की यूनिट ने एमरजेंसी में ऑपरेशन कर मरीज की जान बचायी है.
राजमिस्त्री का काम करता है बलखू : बलखू राजमिस्त्री का काम कर अपने परिवार का पेट पालता है. पुंदाग में बिल्डिंग का काम करते वह गिर गया, जिससे उसके पेट में गंभीर चाेटें आयी. डॉ अंचना गांधी ने बताया कि ऑपरेशन में तीन घंटे लगे. ऑपरेशन में आठ यूनिट खूना लगा, जिसकी व्यवस्था चिकित्सकाें द्वारा की गयी. इसके अलावा आवश्यक दवाएं भी दी गयीं.
टीम में ये थे शामिल : डॉ आरएस शर्मा, डॉ अंजना गांधी, डाॅ सुनील, डॉ ब्रजेश, डॉ विक्रम, डॉ चंदन, डाॅ जितेंद्र एवं डॉ संजय आदि.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement