11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांके डैम के समीप मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया अरबन हाट का शिलान्यास, कहा राज्य के हर जिले में बनायेंगे अरबन हाट

रांची: कांके डैम के समीप आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पिछले 14 वर्षों के दौरान केवल इस राज्य को लूटा गया है, लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है. राज्य सरकार का उद्देश्य इस राज्य का चहुंमूखी विकास करना है. इस हाट के बन जाने से राज्य के शिल्पकारों को एक […]

रांची: कांके डैम के समीप आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पिछले 14 वर्षों के दौरान केवल इस राज्य को लूटा गया है, लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है. राज्य सरकार का उद्देश्य इस राज्य का चहुंमूखी विकास करना है. इस हाट के बन जाने से राज्य के शिल्पकारों को एक मंच मिलेगा. हम ऐसी व्यवस्स्था बनायेंगे कि यहां आनेवाले शिल्पकारों को आने-जाने का किराया भी सरकार दे. इससे ग्रामीण अधिकाधिक संख्या में यहां आ सकेंगे.
पार्षद पर भड़के सीएम, कहा : क्या काम करते हैं आप लोग?
मुख्यमंत्री ने जनसमूह से पूछा कि यहां कितने लोगों के घरों में शौचालय नहीं है? लोगों ने कहा कि नगर निगम द्वारा यहां कोई शौचालय निर्माण का न तो कैंप लगाया गया है और न ही किसी का शौचालय बना है. लोगों की शिकायत सुनते ही मुख्यमंत्री ने कहा कि आखिर यहां की वार्ड पार्षद क्या कर रही हैं? मुख्यमंत्री ने नगर आयुक्त को आदेश दिया कि 24 घंटे के अंदर यहां कैंप लगायें. कैंप में जितने भी व्यक्ति आवेदन देते हैं, उनको शौचालय निर्माण के लिए राशि दी जाये. जितनी भी राशि की जरूरत होगी, सरकार देगी. लेकिन छह माह बाद यह सुनने को नहीं मिले कि कोई व्यक्ति खुले में शाैच करने जाता है.
धूप में खड़े स्कूली बच्चों को मंच पर बैठाया : कार्यक्रम को सुनने के लिए काफी संख्या में हटिया गाेंदा स्कूल के बच्चे भी आये थे. ये सभी धूप में खड़े थे. मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि बच्चों को मंच पर ले आयें. जो बच्चे बच गये हैं, उसे पंडाल के अंदर बैठायें.
सरकार अपने लक्ष्य पर अडिग है
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार में काम की गति तेज हुई है. श्री सिंह ने कहा कि सरकार के काम से विरोधी पस्त हैं. सरकार अपने लक्ष्य से भटकने वाली नहीं है.
ये थे उपस्थित : नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार, अपर नगर आयुक्त विद्यानंद शर्मा आदि.
पतरा गोंदा में 24 घंटे में शुरू करें पुल निर्माण कार्य
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास को पतरा गोंदा के लोगों ने ज्ञापन सौंप कर मांग की कि उनके यहां जाने के लिए पुल नहीं है. शिकायत सुन कर मुख्यमंत्री ने नगर आयुक्त को कहा कि यह बहुत शर्म की बात है कि राजधानी के एक मोहल्ले में पुल के बिना आवागमन बाधित है. इसलिए नगर आयुक्त 24 घंटे में यहां अभियंताओं का दल भेज कर जांच करायें. साथ ही अविलंब पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ करायें.
कचरा फेंकनेवाले दुकानदारों पर करें केस
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजधानी स्वच्छ तभी हो सकती है, जब इसे स्वच्छ बनाये रखने में हर व्यक्ति अपनी भूमिका निभाये. हालांकि, ऐसा देखने में मिल रहा है कि बड़े-बड़े दुकान तो खुल गये हैं, लेकिन उनमें डस्टबिन ही नहीं हैं. ऐसे लोग अपने घर से निकलने वाले कूड़े को सीधे नाली में ही डाल देते हैं. ऐसे दुकानदारों पर नगर निगम के अधिकारी नजर रखें. जो भी दुकानदार ऐसा करता है, निगम सीधे गंदगी फैलाने वालों पर केस करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें