रांची : झामुमो विधायक जगन्नाथ महतो ने ग्रामीण विकास मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे पर आरोप लगाया है कि वे घूस लेकर बीडीओ का तबादला करते हैं. उन्होंने पत्रकारों से कहा : मैंने जिन बीडीओ के तबादले की अनुशंसा की थी, मंत्री ने उनका तबादला नहीं किया, क्योंकि उन्हें घूस नहीं मिली थी.
मंत्री घूस लेकर बीडीओ का तबादला करते हैं.
श्री महतो ने कहा कि नौटंकी ददई दुबे करते हैं और दूसरों को नौटंकीबाज कहते हैं. यही नहीं ब्राrाण सम्मेलन में ददई दुबे कांग्रेस के विधायक होकर भी भाजपा के सांसद रवींद्र पांडेय के लिए वोट मांग रहे थे. उनकी यह कैसी राजनीति है.