इस मैदान में बैठक कर लोगों ने निर्णय लिया कि वे आयुक्त, उपायुक्त, एसएसपी व एसपी को मांग पत्र से संबंधित ज्ञापन शनिवार को सौंपेंगे़ ज्ञापन में आदिवासी जमीन पर बसे लोग अपनी समस्या रखेंगे. लोगों ने कहा कि उन लोगों ने जबरन आदिवासियों से जमीन नहीं ली है, बल्कि इसके लिए उन्होंने लाखों रुपये दिया है़ यदि उन्हें हटाया गया, तो 25 से 30 हजार परिवार बेघर हो जायेंगे.
Advertisement
यमुना नगर सहित 15 से अधिक मोहल्लों के लोग साथ बैठे, तय की रणनीति, कहा जबरन नहीं ली है जमीन, लाखों रुपये दिये हैं
रांची : आदवासी जमीन पर बने मकान मालिक को एसएआर कोर्ट के माध्यम से दखल दिहानी का नोटिस देने व कार्रवाई से आहत यमुना नगर के रोड नंबर एक से सात, मधुवन विहार, साईं विहार कॉलोनी, स्वर्ण जयंती नगर, बढ़ई मोहल्ला, मुड़ला पहाड़ के समीप बसे लोग, गंगा नगर, कृष्णा नगर, वृंदावन नगर, श्रीनगर, विश्वकर्मा […]
रांची : आदवासी जमीन पर बने मकान मालिक को एसएआर कोर्ट के माध्यम से दखल दिहानी का नोटिस देने व कार्रवाई से आहत यमुना नगर के रोड नंबर एक से सात, मधुवन विहार, साईं विहार कॉलोनी, स्वर्ण जयंती नगर, बढ़ई मोहल्ला, मुड़ला पहाड़ के समीप बसे लोग, गंगा नगर, कृष्णा नगर, वृंदावन नगर, श्रीनगर, विश्वकर्मा नगर, न्यू मधुकम, चुना भट्ठा, महादेव नगर के सैंकड़ो महिला-पुरुष व बच्चे साईं नगर क्लब के पीछे वाले मैदान में शुक्रवार की सुबह जमा हुए़.
ज्ञापन सौंपने के बाद रविवार को इस संबंध में फिर से बैठक की जायेगी, जिसमें आगे की रणनीति तय होगी. गौरतलब है कि बुधवार को इन मोहल्लों के कई लोगों को दखल दिहानी से संबंधित नोटिस देकर घर खाली करने का अादेश दिया गया था़ इसके विरोध में गुरुवार को हरमू रोड में चार घंटे तक काफी हंगामा हुआ था़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement