19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचइसी : आंदोलन की चेतावनी

मामला लीव सैलरी और रिटायरमेंट टीए के भुगतान पर रोक का रांची : एचइसी प्रबंधन ने गंभीर वित्तीय संकट का हवाला देते हुए सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लीव सैलरी और रिटायरमेंट टीए के बकाया भुगतान पर 31 अगस्त 2017 तक रोक लगा दी है. इसको लेकर कर्मचारियों व श्रमिक संगठनों में रोष व्याप्त है. एचइसी के […]

मामला लीव सैलरी और रिटायरमेंट टीए के भुगतान पर रोक का
रांची : एचइसी प्रबंधन ने गंभीर वित्तीय संकट का हवाला देते हुए सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लीव सैलरी और रिटायरमेंट टीए के बकाया भुगतान पर 31 अगस्त 2017 तक रोक लगा दी है. इसको लेकर कर्मचारियों व श्रमिक संगठनों में रोष व्याप्त है. एचइसी के विभिन्न श्रमिक संगठनों ने आंदोलन की चेतावनी देते हुए सर्कुलर को वापस लेने की मांग की है.
कार्मिक विभाग के सीनियर डीजीएम दीपक दुबे द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 31 मार्च 2011 को या उसके बाद निगम से अलग हुए कर्मचारियों के लिए यह रोक है. एक साल बाद कंपनी की वित्तीय स्थिति को देखते हुए आगे निर्णय लिया जायेगा.
श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि बोले
हटिया मजदूर यूनियन के महासचिव भवन सिंह ने कहा कि प्रबंधन अपना आदेश कर्मियों पर थोप रहा है. अगर प्रबंधन सर्कुलर वापस नहीं लेता है, तो दो सितंबर के बाद यूनियन आंदोलन की घोषणा करेगी.
हटिया कामगार यूनियन के अध्यक्ष लालदेव सिंह ने कहा कि यूनियन के सदस्य अदालत में याचिका दायर कर चुके हैं. यूनियन सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पूर्व में घोषित आंदोलन के साथ है. यूनियन हर मोरचा पर इसका विरोध करेगी.
एचइसी लिमिटेड श्रमिक कर्मचारी यूनियन के महासचिव कृष्णमोहन सिंह ने कहा कि प्रबंधन द्वारा जारी आदेश कंपनी हित में नहीं है. इससे उत्पादन में और गिरावट आयेगी. यूनियन जल्द ही आंदोलन की घोषणा करेगी.
हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री राणा संग्राम सिंह ने कहा कि उन्हें सर्कुलर के बारे में कोई जानकारी नहीं है. अगर प्रबंधन ने सर्कुलर जारी किया है तो यूनियन इसका विरोध करेगी. प्रबंधन से वार्ता कर भुगतान करायेंगे.
सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के बबन लाल ने कहा कि अगर प्रबंधन भुगतान की तिथि का घोषणा जल्द नहीं करती है तो सोसाइटी 12 सितंबर को एचइसी मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें