Advertisement
सीआइडी इंस्पेक्टर, उसकी पत्नी व साला की गिरफ्तारी का आदेश
ग्रामीण एसपी व डीएसपी ने जांच में आरोप सही पाया अमन तिवारी रांची : पुलिस ने जांच में सीआइडी के निलंबित इंस्पेक्टर उमेश ठाकुर, उनकी पत्नी उर्मिला ठाकुर और साला चंदन पर नाबालिग के साथ मारपीट करने और बाल मजदूरी कराने का आरोप सही पाया है. जांच में पाया गया कि जब नाबालिग काम नहीं […]
ग्रामीण एसपी व डीएसपी ने जांच में आरोप सही पाया
अमन तिवारी
रांची : पुलिस ने जांच में सीआइडी के निलंबित इंस्पेक्टर उमेश ठाकुर, उनकी पत्नी उर्मिला ठाकुर और साला चंदन पर नाबालिग के साथ मारपीट करने और बाल मजदूरी कराने का आरोप सही पाया है. जांच में पाया गया कि जब नाबालिग काम नहीं कर पाती थी, तब उर्मिला ठाकुर उसके शरीर पर दागती थी. इतना ही नहीं नाबालिग जब बीमार हो जाती थी, तब उसका इलाज तक नहीं कराया जाता था. डीएसपी अमित कच्छप और ग्रामीण एसपी राज कुमार लकड़ा ने जांच में आरोप सही पाये जाने पर तीनों की गिरफ्तारी का आदेश दिया है. फरार रहने की स्थिति में उनके घर के सामान की कुर्की जब्ती का आदेश है. इसकी पुष्टि एक पुलिस अधिकारी ने की है. पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपी अभी अपने घर में नहीं हैं. तीनों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
नामकुम थाना क्षेत्र के अमेठिया नगर स्थित उमेश ठाकुर के फ्लैट से आठ अगस्त को चाइल्ड लाइन व श्रम विभाग ने पुलिस के सहयोग से इंस्पेक्टर के अपार्टमेंट में छापेमारी कर बच्ची को बरामद किया था. बच्ची ने अपने बयान में उमेश ठाकुर और उनकी पत्नी पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. बच्ची ने बताया था कि वह सिसई की रहनेवाली है. गरीबी के कारण वह नौकरानी का काम करती थी. उसने कहा कि जब मैं बरतन नहीं धो पाती थी, तब इंस्पेक्टर की पत्नी मुझे मारती-पीटती थी और दागती थी. जब काम करने में देर या कोई गड़बड़ी हो जाती, तब मुझे बाल खींच कर और डंडे से मारा जाता था.
शरीर पर मिले थे जख्म के निशान
नाबालिग बच्ची को प्रताड़ित किये जाने का मामला सामने आने पर इसकी जांच सीआइडी एसपी डॉ जया राय से करायी गयी थी. जांच में इंस्पेक्टर पर आरोप सही पाये जाने पर उन्हें एसपी की रिपोर्ट पर निलंबित किया जा चुका है. जांच में सीआइडी के अधिकारियों ने पाया था बच्ची के शरीर के आठ स्थानों पर जख्म हैं. निशान मारपीट और दागने से उत्पन्न हुए हैं. बच्ची को प्रताड़ित करने के बाद उसका इलाज तक नहीं कराया जाता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement