रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची शहरी क्षेत्र में सीवरेज-ड्रेनेज निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ करने का निर्देश दिया है. नगर विकास विभाग के तहत राजीव आवास योजना के लिए बनी राज्यस्तरीय संचालन समिति की बैठक में उन्होंने कहा कि स्लम क्षेत्रों के लिए आधारभूत संरचना का विकास आवश्यक है. इसलिए केंद्र सरकार द्वारा संपोषित राजीव आवास योजना का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित हो.
इस दौरान नगर विकास सचिव अजय कुमार द्वारा बताया गया कि बिहार, राजस्थान एवं महाराष्ट्र की तर्ज पर योजना के त्वरित क्रियान्वयन हेतु झारखंड अरबन इंफ्रास्ट्रर कंपनी लिमिटेड का गठन किया जा चुका है.
वर्तमान में चार शहरों यथा रांची, चास, धनबाद एवं जमशेदपुर को स्लम मुक्त करने के उद्देश्य से कार्य योजना तैयार करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. बैठक में नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान, सीएस आरएस शर्मा, विकास आयुक्त सुधीर प्रसाद, सीएम के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह, आवास सचिव आराधना पटनायक, डीसी विनय चौबे समेत वरीय अधिकारी उपस्थित थे.