11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा: बीजुपाड़ा-खलारी मार्ग पर ट्रक ने बाइक को रौंदा, देवर-भाभी की मौत

चान्हो: बीजुपाड़ा-खलारी मार्ग पर भगत मोड़ के निकट तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार बुढ़मू के हरिन लेटा निवासी सुरेश गंझू (22 वर्ष) व दासो देवी (35 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना गुरुवार सुबह करीब नौ बजे की है. मृतक रिश्ते में देवर-भाभी बताये जाते हैं. जानकारी के अनुसार सुरेश […]

चान्हो: बीजुपाड़ा-खलारी मार्ग पर भगत मोड़ के निकट तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार बुढ़मू के हरिन लेटा निवासी सुरेश गंझू (22 वर्ष) व दासो देवी (35 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना गुरुवार सुबह करीब नौ बजे की है. मृतक रिश्ते में देवर-भाभी बताये जाते हैं.

जानकारी के अनुसार सुरेश गंझू अपनी भाभी के साथ बाइक (जेएच01एयू-5906) से खलारी के धमधमिया में अपने एक रिश्तेदार के यहां से अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होकर वापस गांव लौट रहा था. भगत मोड़ के निकट सामने से आ रहे ट्रक (जेएच 02एक्स-7689) ने बाइक को रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. चान्हो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. जानकारी के अनुसार दासो देवी के चार बच्चे हैं. सुरेश गंझू भी शादीशुदा था.

मुआवजा के आश्वासन के बाद शव उठाने दिया
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर थोड़ी देर रोड जाम रखा. पुलिस को शव नहीं उठाने दिया. उनका कहना था कि बीजुपाड़ा-खलारी मार्ग का निर्माण करा रही कंपनी ने सड़क को आधा-अधूरा बना कर छोड़ दिया है. जिससे यहां आये दिन दुर्घटना हो रही है. ग्रामीण कंपनी के अधिकरियों को बुलाने व मृतक के परिजन को साढ़े तीन-तीन लाख का मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे. बाद में सड़क निर्माण करा रही कंपनी इसीआइ के कनीय अभियंता ने मौके पर आकर मृतक के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये के मुआवजे का भुगतान 45 दिन के अंदर करने का लिखित आश्वासन दिया. वहीं चान्हो बीडीओ की ओर से मृतक के परिजनों को पारिवारिक सहायता लाभ योजना के तहत तीन-तीन हजार रुपये देेने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें