Advertisement
कायाकल्प एकेडमी खोलेगा सीसीएल
रांची: सीसीएल रातू के कमड़े में कायाकल्प एकेडमी ऑफ एक्सीलेंस खोलेगा. यहां 15 एकड़ जमीन सीसीएल की है. इस पर स्कूल का निर्माण होगा. प्रशिक्षण शिविर होगा. अनाथालय और वृद्धा आश्रम भी खोला जायेगा. यहां गरीब बच्चों की पढ़ाई नि:शुल्क करायी जायेगी. अभी भी यहां एक स्कूल का संचालन हो रहा है. इसके बच्चों को […]
रांची: सीसीएल रातू के कमड़े में कायाकल्प एकेडमी ऑफ एक्सीलेंस खोलेगा. यहां 15 एकड़ जमीन सीसीएल की है. इस पर स्कूल का निर्माण होगा. प्रशिक्षण शिविर होगा. अनाथालय और वृद्धा आश्रम भी खोला जायेगा. यहां गरीब बच्चों की पढ़ाई नि:शुल्क करायी जायेगी. अभी भी यहां एक स्कूल का संचालन हो रहा है. इसके बच्चों को भी सीसीएल अधिग्रहण कर लेगा. उनको सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी.
यह जानकारी सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह, निदेशक कार्मिक आरएस महापात्र, निदेशक वित्त डीके घोष तथा सीवीओ अरबिंद प्रसाद ने बुधवार को प्रेस वार्ता में दी. सीएमडी ने बताया कि स्कूल का संचालन इसी साल शुरू कर दिया जायेगा. स्कूल इंग्लिश मीडियम होगा. प्राइमरी, मिडिल और हाइस्कूल भी होगा. 10वीं पास करने के बाद विद्यार्थियों को मेडिकल, इंजीनियरिंग, यूपीएससी, राज्य प्रशासनिक सेवा आदि की तैयारी करायी जायेगी. बच्चों की क्षमता, रुचि, आइक्यू के अाधार पर करियर चुनने का विकल्प होगा. जो बच्चें अन्य तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने चाहेंगे, उनके लिए मल्टीस्किल ट्रेनिंग सेंटर खोला जायेगा.
नगर निगम के माध्यम से चिह्नित होंगे बच्चे : श्री सिंह ने बताया कि गरीब बच्चों को चिह्नित करने में रांची नगर निगम की भी मदद ली जायेगी. इसके लिए नगर आयुक्त प्रशांत कुमार से बात हुई है. सरकार ने सहयोग का वादा किया है. संस्था के संचालन में अन्य सार्वजनिक उपक्रम, निजी संस्थाओं का सहयोग भी लिया जायेगा. इसका संचालन सीसीएल एक सोसाइटी बनाकर करेगा.
अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया जायेगा: यहां कुछ अतिक्रमण भी है. इसे हटाने का आग्रह किया जायेगा. सीएमडी ने कहा कि लोगों से आग्रह किया जायेगा कि नेक काम के लिए आगे आकर सहयोग करें. मुख्यमंत्री से भी बात हुई है. उन्होंने सहयोग करने का आश्वासन दिया है.
स्वास्थ्य शिविर चार को : सीएमडी ने बताया कि चार सितंबर को सीसीएल की उस जमीन पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा. सीसीएल के चिकित्सक आसपास में रहनेवाले लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे. जरूरतमंद लोगों को दवाएं भी दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement