रांची: नगर निगम की टीम ने बड़ा तालाब स्थित तुलसी नगर के लोगों से पूछा कि क्या कारण है कि वे लाेग सर पर मैला ढोने को विवश हैं? इस पर मोहल्ले के महिलाओं ने बताया कि उनके पास किसी तरह का कोई रोजगार नहीं है. इस वजह से उन्हें मजबूरी में यह काम करना पड़ता है. अगर नगर निगम हमें रोजगार दे तो हम यह काम छोड़ देंगे.
लोगों की इस मांग पर सिटी मैनेजर संदीप कुमार ने पूछा कि यहां कौन-कौन लोग हैं, जो मैला ढोने का काम करते हैं. इस पर 18 लोगों ने अपना नाम सिटी मैनेजर को बताया. साथ ही बताया कि कुछ लोग और हैं, जो अपने काम पर निकल गये हैं. वे रात को ही अपने घर लौटते हैं. लोगों की मांग पर सिटी मैनेजर ने कहा कि जो भी लोग इस कार्य से जुड़े हुए हैं, वे अपनी एक सूची बना कर निगम को सौंपे. निगम उन्हें काम उपलब्ध करायेगा. निरीक्षण कार्यक्रम में जोनल सुपरवाइजर अख्तर सहित स्वास्थ्य शाखा के कई कर्मचारी उपस्थित थे.
टीन के शौचालयों को चिह्नित करें : नगर आयुक्त ने निगम के सुपरवाइजरों को निर्देश दिया है कि वे टीन की चादरों से बने शौचालयों वाले घरों को चिह्नित करें. इनके मालिक को पक्के शौचालय बनवाने का नोटिस िदया जायेगा.
राज्य सफाई कर्मचारी अायोग के गठन की मांग : वाल्मीकि सभा के प्रदेश अध्यक्ष भगत वाल्मीकि ने झारखंड में राज्य सफाई कर्मचारी अायोग के गठन की मांग की है. उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोग का गठन किया गया है. सभी राज्यों में भी आयोग का गठन किया जाना है.