19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू पहुंचे गृहमंत्री, कहा- खूबसूरत झारखंड में पूरे विश्व से लाेग आयेंगे

रांची : गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किताहातू में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड खूबसूरत राज्य है. देश में केरल के बाद सबसे अधिक हरियाली उन्हें झारखंड में ही देखने को मिली. उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि यहां की हरियाली को सूखने नहीं दें. पर केवल हरियाली से काम नहीं चलेगा, विकास […]

रांची : गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किताहातू में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड खूबसूरत राज्य है. देश में केरल के बाद सबसे अधिक हरियाली उन्हें झारखंड में ही देखने को मिली. उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि यहां की हरियाली को सूखने नहीं दें. पर केवल हरियाली से काम नहीं चलेगा, विकास भी करना होगा. विकास कार्यों के लिए जितना पेड़ काटें, उतना लगाये भी. झारखंड का विकास जिस तेजी से हो रहा है, उससे भारत ही नहीं पूरे विश्व के लोग झारखंड आयेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए स्किल डेवलपमेंट योजना शुरू की है.
इसके तहत युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के बाद युवा रोजगार के लिए मुद्रा बैंक से बिना गारंटर के कर्ज ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता बने. कार्यकर्ता लोगों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे. गृह मंत्री ने कहा है कि सरकार ने भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए सब्सिडी की राशि सीधे लाभुक के बैंक खाता में देने की योजना शुरू की है. आनेवाले दिनों में उर्वरक की सब्सिडी भी सीधे बैंक खाता में दी जायेगी. केंद्र सरकार ने वर्ष 2019 तक हर घर में शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा है.
जितना विकास होना चाहिए, उतना नहीं हुआ : गृह मंत्री ने कहा कि आज तक देश में जितने प्रधानमंत्री हुए, सभी का देश के विकास में कुछ ने कुछ योगदान रहा है. पर यह भी सच्चाई है कि सभी संसाधन होने के बाद भी जितना विकास होना चाहिए, उतना नहीं हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें