11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऊहापोह: 15 सितंबर से एसेल के हवाले होगी सफाई व्यवस्था, निगम ने दिया अल्टीमेटम

रांची: 15 सितंबर से राजधानी रांची की सफाई व्यवस्था एसेल इंफ्रा कंपनी संभालेगी. सितंबर माह में हर हाल में सफाई व्यवस्था शुरू किये जाने को लेकर नगर निगम ने कंपनी को अल्टीमेटम दिया है. हालांकि सफाई व्यवस्था संभाले जाने को लेकर कंपनी की तैयारी अब तक नाकाफी है. ऐसे में सितंबर माह से कंपनी सफाई […]

रांची: 15 सितंबर से राजधानी रांची की सफाई व्यवस्था एसेल इंफ्रा कंपनी संभालेगी. सितंबर माह में हर हाल में सफाई व्यवस्था शुरू किये जाने को लेकर नगर निगम ने कंपनी को अल्टीमेटम दिया है. हालांकि सफाई व्यवस्था संभाले जाने को लेकर कंपनी की तैयारी अब तक नाकाफी है. ऐसे में सितंबर माह से कंपनी सफाई व्यवस्था शुरू कर पायेगी, इस पर सवाल उठने शुरू हो गये हैं.
ज्ञात हो कि उक्त कंपनी मार्च माह से ही शहर की सफाई व्यवस्था को अपने हाथ में लेने का दावा कर रही थी, परंतु अब तक दो बार कंपनी समय बढ़ाने का आग्रह नगर निगम से कर चुकी है.
18 ट्रांसफर स्टेशन चिह्नित, अब तक एक भी डेवलप नहीं : शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर करने में सबसे महत्वपूर्ण रोल कचरा ट्रांसफर स्टेशनों का है. ये वे स्थल हैं, जहां गली-मोहल्ले से छोटे वाहन कचरे का उठाव कर इस स्थल पर लाकर डंप करेंगे. फिर इसी स्थल से कूड़े को बड़े वाहन में भर कर झिरी भेजा जायेगा.
वहीं कंपनी के पास काम शुरू करने के लिए सिर्फ एक माह का समय बचा है, लेकिन अभी तक एक भी ट्रांसफर स्टेशन को डेवलप नहीं किया गया है. वाहन व अन्य सामग्री की खरीदारी करने में ही कंपनी का काफी समय गुजर जायेगा.
तीन जगहों के एनओसी पर भी विवाद
नगर निगम ने कचरा ट्रांसफर स्टेशन के लिए जिन 19 स्थलों को चिह्नित किया है, उसमें से एक स्थल पीएचइडी का है. पीएचइडी ने अब तक अपनी जमीन का एनओसी निगम को नहीं दिया है. एक स्थल मेकन में है. मेकन प्रबंधन ने भी कूड़ा डंप किये जाने का एनओसी निगम को नहीं दिया है. इसके अलावा एक स्थल कडरू पुल के समीप चिह्नित किया गया है. इस स्थल के कई दावेदार निगम के पास आ गये हैं. उनका कहना है कि ये उनकी खतियानी जमीन है. इसलिए यहां पर वे कूड़ा डंप करने नहीं देंगे.
कंपनी समय पर काम प्रारंभ करेगी. काम प्रारंभ किये जाने को लेकर फेज वाइज काम हो रहा है. ट्रांसफर स्टेशन को लेकर जमीन हस्तांतरण की बात है. उसे भी समय पर पूरा कर लिया जायेगा. उम्मीद करते हैं सितंबर माह से शहर की सफाई व्यवस्था नयी कंपनी संभाल लेगी़
सुरेश पासवान, चीफ इंजीनियर, नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें