गुरुवार को डीजीपी डीके पांडेय की अध्यक्षता में हुई एयरफोर्स, सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के अधिकारियों की बैठक में इस पर सैद्धांतिक निर्णय लिया गया है. झारखंड पुलिस एयरफोर्स के दो चॉपर का इस्तेमाल नक्सलियों के खिलाफ अभियान में करती है, लेकिन रांची के अलावा अन्य जिलों में चॉपर को रात में नहीं लैंड कराया जा सकता. एयरफोर्स के अधिकारियों ने झारखंड पुलिस से कहा है कि अगर राज्य सरकार अन्य जिलों में स्थित एयरपोर्ट में व्यवस्था देती है, तो एयरफोर्स का चॉपर रात में वहां भी लैंड कराया जा सकता है.
बैठक के बाद पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि स्थानीय स्तर पर एयरफोर्स और झारखंड पुलिस के बीच आपसी समन्वय व सहयोग पर विस्तृत चर्चा की गयी. एयर मार्शल एएस बुटोला ने झारखंड पुलिस को हर संभव सहयोग देने की बात कही. डीजीपी ने एयर फोर्स के अधिकारियों से कहा कि एयर फोर्स के पदाधिकारियों को झारखंड पुलिस के स्तर से हैंगर और हेलीपैड आदि के जीर्णोद्धार के लिए हर तरह की मदद की जायेगी. बैठक में सेंट्रल एयर कमांड इलाहाबाद के सीनियर एयर स्टाफ एयर मार्शल एएस बुटोला, एंटी नक्सल टास्क फोर्स कमांड के एयर कोमोडोर अजय शुक्ला, एयर-दो सेंट्रल एयर कमांड के एयर कोमोडोर एसके इंदोरिया आदि उपस्थित थे.