रांची: झामुमो ने स्व सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो के लिए सरकार के सहयोगी दलों के साथ-साथ भाजपा-आजसू से समर्थन मांगा है. सोमवार को झामुमो कोर कमेटी व विधायक दल की बैठक शिबू सोरेन की अध्यक्षता में हुई. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत पार्टी के अन्य मंत्री, विधायक व पदाधिकारी उपस्थित थे. देर तक चली बैठक में प्रत्याशियों पर मंथन हुआ.
बैठक के बारे में पार्टी महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि स्व. निर्मल महतो के परिवार की सदस्य व स्व. सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो को उम्मीदवार बनाकर पार्टी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने का काम किया है. शिबू सोरेन समेत विद्युत वरण महतो, रामदास सोरेन, मथुरा महतो, हेमलाल मुमरू ने सविता महतो को प्रत्याशी बनाने का प्रस्ताव दिया, जिसे सर्वसम्मति से मान लिया गया. वह झामुमो की अधिकृत प्रत्याशी होंगी. 27 जनवरी को दिन के 10 बजे श्रीमती महतो नामांकन दाखिल करेंगी.
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि शहीद परिवार की बहू को देखते हुए सहयोगी दलों समेत भाजपा और आजसू से भी पार्टी अपील करती है कि श्रीमती के निर्विरोध चुने जाने में सहयोग करें. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को इसकी जानकारी देकर सहयोग मांगा है. उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय नेताओं से बात कर ही फैसला ले सकते हैं. शहीद निर्मल महतो का राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से भी संबंध रहा है. इस नाते उम्मीद है कि श्री प्रसाद भी उनके परिवार की बहू को सहयोग करेंगे. इधर, हेमलाल मुमरू ने कहा कि शहीद परिवार में छह भाई मारे गये हैं. कोई देखनेवाला नहीं है. सविता महतो को प्रत्याशी बना कर पार्टी ने शहीदों को सम्मान दिया है. इधर, बैठक शुरू होते ही शिबू सोरेन ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव ही लड़ेंगे. यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि वह राज्यसभा जाना चाहते हैं. उन्होंने साफ कर दिया कि पार्टी स्थानीय उम्मीदवार के रूप में सविता महतो को सहयोग करेगी.