मृतका की पहचान मंजू देवी पति सुरेंद्र प्रसाद के रूप में की गयी है. उनकी बेटी बबीता कुमारी को बचा लिया गया है़ जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के कारण इस वर्ष पहली बार छिलका पुल के ऊपर से पानी गुजर रहा है. इस बीच बाबा धाम से लौट रहे मुजफ्फरपुर, थाना मीनापुर, पोस्ट चतुशी, गांव नेक की पांच महिलाएं (कांवर यात्री) नदी पार करने लगीं.
इस बीच छिलका पुल पर पानी की तेज धार में महिलाएं बह गयीं. उन्हें डूबते देख महेंद्र व शिवा नामक दुकानदार ने नदी में छलांग लगाई़ इनमें से माला कुमारी (18) पिता जगदीश पाठक, गुड्डी देवी (30) पति शिवनारायण प्रसाद, बबली कुमारी (25) पिता सुरेंद्र प्रसाद, मंजू देवी (45) पति जगदीश प्रसाद को बचा लिया गया. जबकि मंजू देवी (50) पति सुरेंद्र प्रसाद की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर रजरप्पा न्यास समिति के अध्यक्ष अशेश पंडा, सचिव सुभाशीष पंडा, सुजीत पंडा, लोकेश पंडा, मंटू पंडा के अलावा बरतू करमाली सहित कई लोगों ने पीड़ित लोगों की सहायता की.