Advertisement
आक्रोश: जैप वन के सिपाही अंजन विश्वकर्मा की हत्या का मामला, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग लोगों ने की ढाई घंटे सड़क जाम
जैप वन के सिपाही अंजन विश्वकर्मा की हत्या के आरोपी अमजद गद्दी और उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रोड जाम किया गया. सोमवार सुबह 9़ 15 बजे से 11़ 45 बजे तक ढाई घंटे खुखरी चौक के पास रोड जाम कर दिया गया़ जाम करने वालों में जैप वन कॉलोनी की […]
जैप वन के सिपाही अंजन विश्वकर्मा की हत्या के आरोपी अमजद गद्दी और उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रोड जाम किया गया. सोमवार सुबह 9़ 15 बजे से 11़ 45 बजे तक ढाई घंटे खुखरी चौक के पास रोड जाम कर दिया गया़ जाम करने वालों में जैप वन कॉलोनी की महिला, पुरुष, बच्चे व झारखंड गोरखा संगठन के सदस्य शामिल थे़.
रांची : जामकर्ता सोमवार शाम तक आरोपी काे गिरफ्तार करने, मृतक सिपाही को शहीद का दर्जा देने की मांग कर रहे थे़ इस दौरान डोरंडा-नामकुम रोड पूरी तरह जाम हो गया था़ जाम के दौरान एक वरीय पुलिस अधिकारी भी फंस गये़ बाद में किसी तरह उन्हें वहां से निकाला गया़ जाम की सूचना मिलने पर सिटी एसपी किशोर कौशल मौके पर पहुंचे और 24 घंटे के अंदर अारोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, तब जाम समाप्त हुआ़ इसके पूर्व हटिया डीएसपी शिवेंद्र व डोरंडा थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने़ गौरतलब है कि रविवार की शाम डोरंडा के अरविंद नगर नदी ग्राउंड में फुटबॉल खेलने को लेकर हुए विवाद में जैप वन के सिपाही अंजय विश्वकर्मा की हत्या कर दी गयी थी़ इधर, पोस्टमार्टम के बाद शव घर आते ही पूरे मोहल्ले का माहौल गमगीन हो गया़ बाद में घाघरा स्थित स्वर्णरेखा नदी के घाट पर अंतिम संस्कार किया गया़ रोड जाम होने से नेपाल हाउस स्थित सचिवालय, सीआइडी ऑफिस, इंजीनियरिंग भवन जानेवाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा़.
हत्यारे की गिरफ्तारी हो : कांग्रेस नेता आलोक कुमार दुबे ने कहा कि रा पुलिस हत्यारे की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करे़ सरकार आम लोगों में विश्वास कायम करना चाहती है, तो अविलंब कार्रवाई होनी चाहिए़ सिपाही के घर सांत्वना देने हटिया विधायक नवीन जायसवाल भी गये थे.
पुलिस मेंस एसोसिएशन ने की मुआवजे की मांग
झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने सरकार से मांग की है कि अपराधी को जल्द पकड़ कर स्पीडी ट्रायल करवा कर सजा दिलाये़ं उसके परिवार को 10 लाख का मुआवजा, अनुकंपा पर नौकरी तथा सरकारी खर्च पर उसके बच्चे को पढ़ाने की जिम्मेवारी सरकार ले़ नरेंद्र कुमार ने अंत्येष्ठि के बाद पुलिस मुख्यालय जाकर अपनी मांगें रखीं.
आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
जैप वन के सिपाही अंजन विश्वकर्मा के पिता संतोष विश्वकर्मा के बयान पर डोरंडा थाना मेें अमजद, चीमा, मोबिन व वसीम के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ प्राथमिकी में उन्होंने लिखा है कि अंजन ने मुझे बोला कि वह अरविंद नगर स्थित फुटबॉल ग्राउंड फुटबॉल खेलने जा रहा है़ शाम 5़ 30 बजे मेरे नाती अनीश की तबीयत खराब हो गयी, तो मैं अंजन को दवा लाने के लिए फोन किया़ फोन अंजन की जगह उसका मित्र रोहित थापा ने उठाया़ उसने बताया कि अंजन को गोेली मार दी गयी है़ इस सूचना पर संतोष विश्वकर्मा व उनकी पत्नी नदी ग्राउंड, अरविंद नगर पहुंचे, तो देखा कि अंजन के मित्र अनुज सोनी, दिवास गुरुंग, सोबित, विशाल उर्फ पांडे व रोहित थापा उठा कर उसे ला रहे है़ं अंजन के पिता के इस बयान के आधार पर डोरंडा थाना में भादवि की धारा 302, 34 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या-197/16 दर्ज की गयी है़.
बॉक्सिंग में सिल्वर जीता था अंजन विश्वकर्मा
2010 में बहाल अंजन विश्वकर्मा बॉक्सिंग का बहुत अच्छा खिलाड़ी था़ राष्ट्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में उसने अपने स्टेट के लिए सिल्वर मैडल जीता था़ वह मार्शल आर्ट का भी अच्छा खिलाड़ी था़ वह आइजी टीम से खेलता था़ जैप वन में एएसआइ संतोष विश्वकर्मा भी बॉडी बिल्डर है़ं ये लोग मूल रूप से दार्जिलिंग के लेबुंग के निवासी है़ं हालांकि काफी दिनों से रांची में ही रह रहे है़ं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement