14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 साल में नहीं बनी एक भी आवासीय कॉलोनी

आवास बोर्ड राज्य गठन के बाद एक भी नयी आवासीय कॉलोनी नहीं बना सका है. राज्य में बोर्ड की जो भी कॉलोनियां हैं वह राज्य गठन से पहले बनी हैं. राज्य गठन के बाद आवासीय कॉलोनी की एक भी योजना पर काम नहीं किया गया़ कॉलोनी बसाने के लिए कहीं भी जमीन चिह्नित नहीं हुई. […]

आवास बोर्ड राज्य गठन के बाद एक भी नयी आवासीय कॉलोनी नहीं बना सका है. राज्य में बोर्ड की जो भी कॉलोनियां हैं वह राज्य गठन से पहले बनी हैं. राज्य गठन के बाद आवासीय कॉलोनी की एक भी योजना पर काम नहीं किया गया़ कॉलोनी बसाने के लिए कहीं भी जमीन चिह्नित नहीं हुई. धनबाद, जमशेदपुर व हजारीबाग जिले में कॉलोनी बनाने की योजना कागज पर ही रह गयी़.
रांची: आवास बोर्ड राज्य गठन से लेकर अब तक सरकार से संसाधन लेता रहा है, लेकिन अब तक किसी परिवार को आशियाना नहीं मिल सका है़ अधिकारी-कर्मचारियों के वेतन पर भी खर्च होता रहा है़ पिछले पांच वर्षोँ में इसका स्थापना खर्च 60 करोड़ से अधिक हो चुका है़ हालांकि बोर्ड अब भी संसाधन का रोना रोता है़ झारखंड राज्य आवास बोर्ड में मात्र छह फीसदी ही इंजीनियर हैं. यह स्थिति तब है, जबकि यहां के इंजीनियरिंग सेक्शन का काम प्रमुख होता है. कुल 92 इंजीनियर के पद के विरुद्ध मात्र पांच इंजीनियर कार्यरत हैं. 87 इंजीनियर का पद खाली है.
वहीं राज्य भर में आवास बोर्ड के कर्मचारी-अधिकारी सिर्फ 26 फीसदी हैं. कुल 533 पद के विरुद्ध 138 कार्यरत हैं. 395 पद खाली है. बोर्ड मुख्यालय से लेकर रांची अंचल, रांची प्रमंडल, हजारीबाग प्रमंडल, जमशेदपुर प्रमंडल, दुमका प्रमंडल व धनबाद प्रमंडल में कर्मियों की स्थिति ऐसी ही है. मुख्यालय में सचिव व भू संपदा पदाधिकारी का पद महत्वपूर्ण होता है, पर इसमें भी किसी की पोस्टिंग नहीं की गयी है. किसी तरह प्रभार में काम चल रहा है. एक-एक कर्मी कई पदों को संभाल रहे हैं. प्रबंध निदेशक का पद भी हमेशा प्रभार में ही होता है. दिलीप झा के बाद इस बार आशिष सिंहमार की पोस्टिंग यहां की गयी है. दिलीप झा के कार्यकाल से लेकर अब तक एक साल की अवधि में बोर्ड ने चार-चार एमडी देख लिया.
आवास बोर्ड में कर्मियों की स्थिति (एक नजर में)
कार्यालय का नाम स्वीकृत पद कार्यरत बल रिक्त पद
बोर्ड मुख्यालय 106 23 83
रांची अंचल 22 01 21
रांची प्रमंडल 85 29 56
जमशेदपुर प्रमंडल 114 32 82
धनबाद प्रमंडल 88 25 63
हजारीबाग प्रमंडल 60 19 41
दुमका प्रमंडल 52 09 43
कुल 533 138 395
इंजीनियरिंग सेक्शन का हाल
पदनाम स्वीकृत पद कार्यरत बल रिक्त पद
मुख्य अभियंता 01 01 00
अधीक्षण अभियंता 02 00 02
कार्यपालक अभियंता 08 01 07
सहायक अभियंता 22 01 21
कनीय अभियंता 59 02 57
कुल 92 05 87
महत्वपूर्ण योजनाओं पर किया गया काम
रांची प्रमंडल
हरमू, अरगोड़ा व बरियातू में मार्केटिंग कांप्लेक्स सह सामुदायिक भवन
हरमू में स्टाफ क्वार्टर के निकट तीन मंजिला आवासीय कांप्लेक्स ब्लॉक ए व ब्लॉक बी का निर्माण
हरमू में रेंटल फ्लैट आर-18 के नजदीक तीन मंजिला आवासीय कांप्लेक्स
झारखंड राज्य आवास बोर्ड के रांची प्रमंडल, दुमका प्रमंडल व कार्य अंचल रांची का कार्यालय निर्माण
जमशेदपुर प्रमंडल
डिंडली आदित्यपुर स्थित मध्यम आय वर्ग के फ्लैट ब्लॉक ए व ब्लॉक बी का निर्माण
कुलुपटंगा आदित्यपुर आवासीय कॉलोनी में पुल, पुलिया, नाला, रोड आदि का निर्माण
धनबाद प्रमंडल
हीरापुर धनबाद में 12 उच्च आय वर्गीय फ्लैट का निर्माण, हीरापुर धनबाद में तीन मंजिला कार्यालय भवन का निर्माण
बोकारो आवासीय कॉलोनी में विकास के कई कार्य रोड-कलवर्ट आदि
हीरापुल धनबाद में 12 उच्च आय वर्गीय प्लैट के बगल में तीन मंजिला आवासीय कॉलोनी ए व बी का निर्माण
हजारीबाग प्रमंडल
हजारीबाग आवासी कॉलोनी में इडब्ल्यूएस फ्लैट फेज वन, टू, थ्री, फोर व फाइव का निर्माण कार्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें