14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिनपास प्रबंध कमेटी ने मंत्री के भाई को सदस्य बनाने का प्रस्ताव खारिज किया

रांची : रिनपास प्रबंध कमेटी ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के अपने भाई चंद्रदीप उर्फ भोला चंद्रवंशी को रिनपास प्रबंध कार्यकारिणी समिति में सदस्य बनाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. कमेटी के सदस्यों ने अपनी सहमति नहीं दी. भोला चंद्रवंशी को सदस्य बनाने की अनुशंसा सांसद रामटहल चौधरी ने की थी. […]

रांची : रिनपास प्रबंध कमेटी ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के अपने भाई चंद्रदीप उर्फ भोला चंद्रवंशी को रिनपास प्रबंध कार्यकारिणी समिति में सदस्य बनाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है.
कमेटी के सदस्यों ने अपनी सहमति नहीं दी. भोला चंद्रवंशी को सदस्य बनाने की अनुशंसा सांसद रामटहल चौधरी ने की थी. प्रभात खबर के दो जून 2016 के अंक में इससे संबंधित खबर प्रकाशित हुआ था. इसके बाद यह मामला काफी चर्चित हुआ था. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त सह रिनपास प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित 54वीं बैठक में सदस्य बनने के प्रस्ताव को सभी सदस्यों ने एक मत से खारिज कर दिया.
बैठक में योजना व गैर योजना मद में वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट को स्वीकृति दी गयी. गैर योजना मद में कुल 24,63,66,440 रुपये (वेतन मद में 14,16,00,959 व स्थापना मद में 10,46,97,490 रुपये) तथा योजना मद में वेतन में 2,27,08,730 रुपये अौर छात्रवृत्ति आदि में 3,16,30, 800 रुपये व अन्य मद शामिल है. कमेटी ने मो अब्दुल कलाम की सेवा नियमित करने के प्रस्ताव को भी खारिज कर दी है, जबकि सपना तिर्की व सत्यवान परिदा की सेवा नियमित करने के प्रस्ताव की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी. बैठक में रिनपास में सेवानिवृत्ति के बाद अनुबंध पर रखे गये नर्स को अब रिम्स के पैटर्न पर मानदेय का भुगतान होगा.
इसके अलावा रिनपास में वैसे गरीब रोगी, जिनकी मृत्य के बाद दाह संस्कार रिनपास प्रबंधन द्वारा कराया जाना है, तो उसमें होनेवाले तीन हजार रुपये का खर्च अब रिनपास कंटीजेंसी फंड से दिये जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव डॉ वीएम मिश्रा, रिम्स के निदेशक के प्रतिनिधि के रूप में डॉ वी कश्यप, उपायुक्त के प्रतिनिधि के रूप में राजेश कुमार सिंह, सिटी एसपी किशोर कौशल, डॉ एलिजाबेथ डेविस, रिनपास निदेशक डॉ सुभाष सोरेन व अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें